खड़गे की पुस्तक विमोचन में शामिल हुए साधु सिंह बावल

खड़गे की पुस्तक विमोचन में शामिल हुए साधु सिंह बावल

रेवाड़ी 1 दिसंबर आदर्श शर्मा

अगले साल होने वाले आम चुनाव की दस्तक सुनाई देते ही विपक्षी दलों ने अपनी एकता की मजबूती दिखानी शुरू कर दी है ।वही स्थानीय नेता भी अपनी-अपनी गोटिया फिट करने में जुट गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 50 साल की राजनीतिक यात्रा पर लिखी गई पुस्तक विमोचन के मौके पर जहां विपक्षी नेताओं ने फिर से गठबंधन का जिक्र कर विधानसभा चुनाव के दौरान ठंडी पड़ी विपक्षी एकता की धार को तेज कर दिया । विपक्षी दलों ने ना सिर्फ कांग्रेस को गठबंधन की अगुवाई करने को कहा बल्कि खड़के पर भी भरोसा जताया ।

इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अतिथि के रूप में मौजूद रही ।

इस कार्यक्रम में जहां राष्ट्रीय राजनीति के धुरंधर मौजूद रहे। वहीं बोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस की टिकट के मजबूत दावेदार और समाज में अच्छी पकड़ बन चुके साधु सिंह बावल भी मौजूद रहे। इस मौके पर साधु सिंह बावल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करके विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की और इनका समाधान करने को कहा ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी साधु सिंह द्वारा बताई गई समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और इन समस्याओं को कांग्रेस की सरकार आने पर उचित एवं सही समाधान करने का आश्वासन दिया। साधु सिंह बावल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद जताया।