विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने विधायक लक्ष्मण सिंह को सोपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने विधायक लक्ष्मण सिंह को सोपा ज्ञापन
रेवाड़ी 2 नवंबर आदर्श शर्मा News AVP
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों व सफाई कर्मियों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सेक्टर चार स्थित कार्यालय पहुंचकर 24 घंटे के पड़ाव के तहत मांगपत्र सौंपा।
कोसली विधायक को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के करीब 11 हजार ग्रामीण सफाई कमचारी अपनी मांगों को लेकर गत दस अक्तूबर से हड़ताल पर है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वेतन में मात्र एक हजार रुपये की मामूली बढ़ोतरी करके कर्मचारियों के साथ मजाक किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी पिछले 17 सालों से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं तथा 26 हजार वेतन व पक्की नौकरी की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है।
ज्ञापन में बताया गया कि गत 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा एक हजार रुपये बढ़ोतरी की घोषणा से नाखुश ग्रामीण सफाई कर्मचारी आज भी हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि बातचीत कर मसलों का समाधान न करने तथा दिवाली के त्योहार पर आज तक भी वेतन भुगतान न करने के चलते सफाई कर्मचारियों में हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के जिला स्तरीय पड़ाव के माध्यम से सफाई कर्मचारी अनुरोध करते हंै कि आप हरियाणा के पंचायत मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बातचीत करके ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों व समस्याओं का वार्ता के माध्यम से समाधान करवाने का कष्ट करें। ताकि दिवाली के त्योहार पर हड़ताल से प्रभावित होने वाली सफाई व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके। कोसली विधायक ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को पुन: मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान राजकुमार, नवल किशोर, मनोज कुमार, पवन कुमार, सोनू, अशोक कुमार, धर्मवीर समेत अनेक ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP