सीहा स्कूल को हरा भरा बनाने का लिया निर्णय,स्कूल प्रबंधन समिति का हुआ गठन_
*सीहा स्कूल को हरा भरा बनाने का लिया निर्णय*
_स्कूल प्रबंधन समिति का हुआ गठन_
रेवाड़ी 18जूलाई आदर्श शर्मा News AVP
शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार आज जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति गठित करने हेतु सांझी सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया के निर्देशन तथा प्रभारी प्राचार्य प्रह्लाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट, नई समिति के गठन, समिति उद्देश्यों व भावी परियोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की विद्यालय को स्वच्छ,सुंदर एवं हरा-भरा बनाने की विद्यालय तथा ग्राम पंचायत की पहल में सभी अभिभावक सहयोग करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि सभा में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक विजयपाल सिंह ने समिति के गत दो वर्षों के कार्यकाल की रिपोर्ट के अलावा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखी गई। एबीआरसी अनुराधा ने सांझी सभा के उद्देश्यों तथा नई समिति के गठन पर विभागीय नियमावली को विस्तार से समझाते हुए विद्यालय विकास में इस समिति के महत्व को प्रमुखता से रेखांकित किया।
इस दौरान सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से नरेश कुमार को अध्यक्ष तथा सुनीता देवी को सभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। अध्यक्षीय संबोधन में श्री प्रह्लाद सिंह ने अभिभावकों का पूरी समिति का सर्वसम्मति से मनोनयन के लिए आभार जताते हुए भविष्य में भी विद्यालय विकास के लिए रचनात्मक योगदान का आह्वान किया। बैठक में विद्यालय के संकल्प पत्र का लोकार्पण भी किया गया। विद्यालय की ओर से बैठक में पधारे चार दर्जन से ज्यादा अभिभावकों को पौधे वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधन समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष व सदस्यों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण के साथ विद्यालय को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। विद्यालय की ओर से समिति के नव मनोनीत सदस्य प्राध्यापक नरेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
फोटो कैप्शन : सीहा के सरकारी स्कूल में सांझी सभा में विद्यालय को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते सभा के सदस्य