शिक्षा दे शक्ति बालश्रम से मुक्ति
शिक्षा दे शक्ति बालश्रम से मुक्ति
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो News AVP
उत्तर प्रदेश बलिया जिले में ग्राम बल्लीपुर ब्लॉक दुबहर बलिया मैं सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी लोगों ने बहुत ही अच्छी तरह से भाग लिया कार्यक्रम में बाल संरक्षण को लेकर बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी जैसी समस्याओं को समाज से दूर करने के लिए लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें दिखाया गया कि गांव में एक पलटू नाम का व्यक्ति होता है जो कि अपने 12 साल के लड़के और 13 साल की लड़की को स्कूल नहीं भेजता है बल्कि अपने लड़के को काम पर लगा देता है और उसके पैसे से अपने नसे को पूरा करता है इसी बात का फायदा रंगीला नाम का ब्रोकर उठाता है और उसके बच्चे को शहर में काम पर लगवा देता है जहां पर बच्चे के साथ मारपीट और अत्याचार जैसी घटनाएं होती हैं जिसका पता पलटू को नहीं चलता है और यहां पर पलटू अपनी बेटी की शादी की तैयारी में लग जाता है जिसकी उम्र अभी 15 साल हुई है 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन से एक अधिकारी पलटू के घर पहुंच जाते हैं और उसके बच्चे के साथ हो रहे शोषण के बारे में बताते हैं जिसको सुनकर पलटू बहुत दुखी होता है परंतु नासमझी की वजह से वह लड़की की शादी कम उम्र में कर रहा है तभी उसकी पत्नी आकर उस व्यक्ति को यह बताती है कि अभी मेरी बेटी की उम्र केवल 15 साल है और यह उसकी शादी कर रहे हैं फिर वह अधिकारी पलटू को समझाता है कि बाल श्रम और बाल विवाह दोनों ही कानूनन अपराध है अगर आप बाल विवाह करेंगे तो बारात में शामिल बर और लड़की पक्ष के सभी लोगों को सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है और फिर सजा के अलावा यह भी समझाया कि अभी जिस लड़की की उम्र खेलने और पढ़ने की है और अभी वह शारीरिक और मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं है तुमने अगर उसकी शादी कर दी तो बच्चे की जान का खतरा भी हो सकता है कार्यक्रम के उपरांत संस्कार संस्था से उपस्थित मुकेश श्रीवास्तव जी वा रश्मि जी ने जनमानस के बीच बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी जनमानस की समाज में क्या भूमिका होनी चाहिए इसके बारे में लोगों को अवगत कराया कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों का अभिनय सराहनीय रहा