रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक वाटर कूलर और ई लर्निंग सेंटर का लोकार्पण जनता इंटर कॉलेज, भोपा, मुज़फ्फरनगर में किया गया

Picsart_22-05-14_16-04-05-137

*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक वाटर कूलर और ई लर्निंग सेंटर का लोकार्पण जनता इंटर कॉलेज, भोपा, मुज़फ्फरनगर में किया गया*

 

आज दिनांक 14.05.2022, दिन शनिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक वाटर कूलर और ई लर्निंग सेंटर का लोकार्पण जनता इंटर कॉलेज, भोपा, मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो दीपा खन्ना मंडलाध्यक्ष 2024-25 है । मंडलाध्यक्ष रो दीपा खन्ना जी ने क्लब के कार्यों की सराहना की I क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा I Chief Assistant Governor रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में ऐसे कार्य करता रहेगा । इसका कार्यक्रम को सफल बनाने में रो आकाश बंसल, रो उमेश कुमार गोयल, रो अनिल जैन (कनाडा ), रो निशांक जैन, रो मनोज गुप्ता व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल श्री राकेश कुमार और प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार शिवाच और विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों का रहा I क्लब सचिव रो कौशल कृष्ण जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

क्लब सचिव
रो कौशल कृष्ण
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन

You may have missed