जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई संपन्न
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP
*जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई संपन्न*
*जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में 15 जून से 21 जून, 2023 तक योगाभ्यास, रंगोली एवं स्लोगन आदि की प्रतियोगिताएं भी कराई जाए*
बरेली, 12 जून। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिनांक 15 जून से 21 जून, 2023 तक अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि दिनांक 15 जून, 2023 को योग दिवस अभ्यास कार्यक्रम का स्थान गांधी उद्यान पार्क व सीआई पार्क में प्रातः 6:00 से जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम दिनांक 21 जून, 2023 को स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 6:00 बजे मनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में 15 जून से 21 जून, 2023 तक योगाभ्यास, रंगोली एवं स्लोगन आदि की प्रतियोगिताएं भी कराई जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संस्थाओं से भी कहा कि योग सप्ताह दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराए तथा कार्यक्रम से संबंधित फोटो एवं वीडियो आयुष कवच साइड पर अपलोड करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पानी एवं मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 जून, 2023 से ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 राज कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एन0जी0ओ0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।