धौलादेवी ब्लॉक के अंदर ग्राम सभा मेल काडे तोक खीना के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेहरा का कहना है कि

IMG-20230528-WA0027

धौलादेवी ब्लॉक के अंदर ग्राम सभा मेल काडे तोक खीना के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेहरा का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 मैं यूनियन बैंक की अल्मोड़ा शाखा द्वारा लोगों के साथ वित्तीय अनियमितता का प्रकरण प्रकाश में आया बैंक द्वारा बहुत से लोगों को धोखे में रखकर लोन दिया गया है।

 

जिसमें कुछ बाहर के लोग भी जिम्मेदार हैं। जो ग्रामीण महिलाओं और अन्य लोगों को बरगला कर बैंक ले गए और उनको अंधेरे में रखकर उसके स्वरोजगार की बात कहकर लोन आवंटित किया गया। और ग्रामीणों से कहा गया लोन माफ किया जाएगा। और बहुत से ग्रामीणों की किस्त भी बैंक कर्मी भरते रहे। जब तक इनका कमीशन बाजी का काम नहीं चलता रहा अब बैंक शाखा प्रबंधक का ट्रांसफर हो गया तब जाकर ये पूरा प्रकरण प्रकाश में आया एक बहुत बड़ा बैंकिंग स्कैम है जो क्षेत्रीय ग्रामीण भी इस धोखाधड़ी के शिकार हुए। और पंकज मेहरा का कहना है कि हम भी इस धोखाधड़ी के मामले के शिकार हुए। और इनका कहना है कि इस बैंकिंग स्कैम से बहुत सारे परिवारों की रोजी रोटी तबाह हो गई और परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। और इनका कहना है कि बैंक अधिकारी के संज्ञान में सारा मामला होते हुए वह अधिकारी भी इस प्रकरण में शामिल गए यह विषय बहुत ही गंभीर और सोचनीय है

इस प्रकरण को लेकर पंकज मेहरा का कहना है कि जो लोग इस बैंकिंग स्कैम के जद मैं आए और इस पीड़ा को भोग रहे हैं वे सारे मिलकर इंसाफ की गुहार मांग रहे हैं। और धोखाधड़ी में दोषियों के खिलाफ कारवाही की मांग कर रहे हैं ।