थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम बरेली, सर्विलांस टीम ,आबकारी टीम बरेली व प्रवर्तन टीम बरेली द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया,

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP

*थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम बरेली, सर्विलांस टीम ,आबकारी टीम बरेली व प्रवर्तन टीम बरेली द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, कब्जे 510 पेटी अवैध अग्रेजी शराब मेकडाबल, नं0 वन मार्का (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) एक वलेनो कार , एक ट्रक , दो फर्जी नम्बर प्लेट एवं जामा तलाशी से 1,10,000/ रुपये नकद व दो मोबाइल फोन बरामद।*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद बरेली के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी नगर ,बरेली व पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह अपराध,बरेली के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय बरेली के पर्यवेक्षण में थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम बरेली,सर्विलांस टीम बरेली,आबकारी टीम बरेली व प्रवर्तन टीम बरेली को दिनांक 01.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक रामपुर की ओर से अवैध रूप से दूसरे राज्य की शराब की पेंटियां भरकर लेकर जा रहा है जिनके पास कोई बिल व विल्टी नही है शराब को अवैध रूप से बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। ट्रक के आगे सफेद रंग की वलेनों कार चल रही है जो रास्ता बताते रही है। उक्त सूचना पर उपरोक्त टीमे संयुक्त रुप से रामपुर रोड पर शिफा होटल से आगे 50 कदम की दूरी पर खड़े होकर चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान ट्रक को टार्चो की रोशनी से रूकनें का इशारा किया तो ट्रक को घिरता देखकर ट्रक में मौजूद चालक व दो व्यक्तियो एकदम ट्रक को खड़ा करके भागने का प्रयास किया जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया । पकड़े गये ट्रक पर आगे की नम्बर प्लेट पर RJ 27 GC 702 है तथा एक डिजिट मिटा हुआ है तथा पिछली नम्बर प्लेट पर RJ 27 GC 7012 अंकित है । अंकित नंम्बर को ई-चालान एप पर डालकर देखा गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नंम्बर थ्री व्हीलर गुड्स का है जो लोडिंग टेम्पो है। पकडे गये तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूंछा तो अपने-अपने नाम क्रमशः 1. अमर सिंह पुत्र तस्वीर सिंह नि0 कुआं खेड़ा थाना विलासपुर जनपद रामपुर 2. नितिन गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुफ्ता नि0 नकटिया थाना केन्ट जनपद बरेली 3. नाम विकास गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता नि0 डिफेन्स कालोनी नकटिया थाना केन्ट जनपद बरेली बताये । बरामद ट्रक मे 507 पेटी खाकी गत्ते के कार्टून जिन पर मेक डाबल नं0 1 लिखा है बरामद हुई। उक्त अभियुक्तो की निशादेही पर अभियुक्त मनोज कुमार शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा नि0 जयन्त इँकलेब नकटिया थाना केन्ट जनपद बरेली को बलेनो गाड़ी नं0 प्लेट UP 25 DR 6653 सहित पकड़ा गया । कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से 03 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (कुल 510) बरामद हुई। अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 420/467/468/471 IPC व 63/72 EX ACT से अवगत कराते हुए समय 22.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद शराब की पेटियों की चिटबन्दी की । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो की जामा तलाशी से 1,10,000/ रुपये नकद व दो मोबाइल फोन बरामद हुए । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना सीबीगंज पर मु0अ0सं0 122/23 धारा 420/467/468/471 IPC व 63/72 EX ACT का पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण* ……….. अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग अपना जीवन यापन करने के लिये यह शराब अवैध रुप से पंजाब राज्य से लाकर उत्तर प्रदेश मे QR कोड आदि बदलकर बेचते है तथा जिन वाहनो से हम लोग शराब को लाते है उन वाहनो के नम्बर प्लेट बदल देते है तथा एक दो नम्बर हटा देते है जो हमारा माल पकडा गया है यह माल हम लोग 1.संतोष पटेल नि0 चन्हेटा थाना केन्ट बरेली , 2.राजीव पटेल पुत्र कन्हई लाल नि0 कन्थरिया थाना बिथरी चेनपुर, 3.सोनू सिंह नि0 मोहल्ला सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी बरेली व टिंकू उर्फ लाला नि0 संजय नगर थाना बरादरी बरेली को बेच रहे थे और इन्ही लोगो के द्वारा माल मंगवाया गया था जो आपको देखकर भाग गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण।*

1. अमर सिंह पुत्र तस्वीर सिंह नि0 कुआं खेड़ा थाना विलासपुर जनपद रामपुर

2. नितिन गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुफ्ता नि0 नकटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली

3. नाम विकास गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता नि0 डिफेन्स कालोनी नकटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली

4. मनोज कुमार शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा नि0 जयन्त इँकलेब नकटिया थाना केन्ट जनपद बरेली।

*वांछित अभियुक्तो का विवरण*

1. संतोष पटेल नि0 चन्हेटा थाना केन्ट बरेली।

2.राजीव पटेल पुत्र कन्हई लाल नि0 कन्थरिया थाना बिथरी चेनपुर,बरेली।

3.सोनू सिंह नि0 मोहल्ला सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी बरेली।

4.टिंकू उर्फ लाला नि0 संजय नगर थाना बरादरी बरेली।

*बरामदगी का विवरण ।*

कुल 510 पेटी अवैध अग्रेजी शराब मेकडाबल नं0 वन मार्का (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये

5. जामा तलाशी से 1,10,000/ रुपये नकद व दो मोबाइल फोन।

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम*

SI जितेन्द्र कुमार थाना सीबीगंज,बरेली

हे0का0 320 संजय कुमार, थाना सीबीगंज,बरेली

का0 1345 विकास कुमार, थाना सीबीगंज,बरेली

का0 2271 आशीष कुमार, थाना सीबीगंज,बरेली

एसओजी प्रभारी मय टीम जनपद बरेली।

सर्विलांस प्रभारी मय टीप जनपद बरेली।

आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 बरेली विनय कुमार तिवारी आ0का0 प्रेमनाथ पटेल,

आबकारी निरीक्षक विजय आनन्द, प्रवर्तन-1 बरेली

आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रवर्तन-2 बरेली मय हमराह आ0आ0 गोबिन्द सिंह।