जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित दंपति ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
*जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित दंपति ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार*
बांदा -आपको बता दें पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर का है जहां पर आज पीड़ित दंपति ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
बता दें कि पीड़िता राजदेवी पत्नी संतोष लाल पांडेय निवासी ग्राम अछरौड थाना मटौध ,जिला बांदा का निवासी, पीड़िता एवं पीड़िता का पति कबरई क्रेशर मैं मजदूरी करके अपना एवं परिवार का भरण पोषण करते हैं पीड़िता के पति ग्राम अछरौड में पुश्तैनी जमीन एवं मकान है एक चक्की है वह पक्का मकान है पीड़िता के परिवार के ही लोगों ने पीड़िता की जमीन एवं मकान में कब्जा कर रहे हैं ,
पीड़िता व पीड़िता के पति को उक्त गांव वालों ने बताया तब पीड़िता व पीड़िता का पति गांव पहुंचे तो देखा कि राधा कृष्ण पुत्र स्वर्गीय दयाराम पांडे वह राधारमण पुत्र दयाराम पांडे शिव शरण पुत्र दयाराम पांडे अवध किशोर पांडे पुत्र राधा कृष्ण पांडे पीडिता की जमीन तैयार वह सरकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकारी कॉलोनी का निर्माण कार्य करवा रहे हैं जब पीड़िता ने विरोध किया तो शिव शरण पांडे पुत्र दयाराम पांडे ने कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा व पीड़िता को अश्लील भाषा का प्रयोग किया शिव शरण पांडे मटौध थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है ,पीड़िता को शिवशरण पांडे का कहना है कि तुमने अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हारे साथ बहुत गलत होगा।
पीड़िता एवं पीड़िता का परिवार बहुत ज्यादा डरा सहमा है पीड़िता अपने रिश्तेदारों के यहां परिवार सहित रह रही है ।
क्योंकि शिवचरण हिस्ट्रीशीटर अपराधी है किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है, मांग है कि उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए हमारी जमीन एवं मकान वापस दिलाया जाए।
बाइट- राजदेवी
*न्यूज़ ए वी पी न्यूज़ माया तिवारी बांदा*