मुख्य अतिथि पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली महोदय द्वारा 71वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता(महिला/पुरूष) वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष-2023 के समापन समारोह में विजेता टीमों कों पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली एवीपी
- *मुख्य अतिथि पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली महोदय द्वारा 71वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता(महिला/पुरूष) वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष-2023 के समापन समारोह में विजेता टीमों कों पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।*
71वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस (महिला / पुरुष ) हॉकी प्रतियोगिता वर्ष – 2023 का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड पर दिनांक 27.04.2023 से 29.04.2023 तक किया गया । प्रतियोगिता में बरेली जोन की पुरुष वर्ग में 07 जनपदों की टीमों द्वारा व महिला वर्ग में 02 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कतिपय कारणों से 02 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ० राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के निर्देशानुसार लीग-कम-नॉक आउट पद्धति के आधार पर किया गया । प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के बीच दोनों में लीग मैच से लेकर फाइनल मैच तक कुल 08 मैच खेले गये ।
*प्रतियोगिता में मैचों का प्रदर्शन निम्नवत रहा ।*
• प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद बरेली व जनपद रामपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली 5-0 से विजयी रहा ।
• प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद मुरादाबाद व जनपद बदायूं के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद मुरादाबाद 7-0 से विजयी रहा ।
• प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज दिनांक 29.04.2023 को जनपद बरेली व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली को जनपद मुरादाबाद ने 03-01 से हराकर विजय प्राप्त की।
*इसी क्रम में महिला वर्ग में*
• प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज दिनांक 29.04.2023 को जनपद बरेली व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली ने जनपद मुरादाबाद को 02-00 से हराकर विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्री पी०सी० मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्त अतिथि महोदय द्वारा विजयी टीमों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । सम्पूर्ण प्रतियोगिता सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल, रैफरी जोन की टीमों के मैनेजर्स, कैप्टन सभी खिलाड़ियों की भूमिका रही । जिन्होंने प्रतियोगिता में उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखा व अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
इस अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय, राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक नगर, राममोहन सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, राजकुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बैद्यनाथ प्रसाद क्षेत्राधिकारी लाइन, व अन्य समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अमरीक सिंह से०नि० पुलिस उपाधीक्षक, समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पीटीआई प्रदीप कसाना, आरक्षी पिन्टू कुमार, आरक्षी बृजविहारी लाल, आरक्षी रविदेश व अन्य दर्शक आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन जगदीश सिंह पाटनी से०नि० पुलिस उपाधीक्षक व सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था निरोत्तम सिंह प्रतिसार निरीक्षक द्वारा की गयी।