कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला से प्रशिक्षित होकर लौटे के प्रांतीय दायित्वधारीगण
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला से प्रशिक्षित होकर लौटे के प्रांतीय दायित्वधारीगण*
बरेली भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ एनसीआर – 1 की क्षेत्रीय कार्यशाला हस्तिनापुर प्रांत के मुजफ्फरनगर जनपद में 15 व 16 अप्रैल को आयोजित की गई जिसमें रोहिलखंड पूर्वी प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, प्रांतीय संगठन सचिव पंकज शर्मा, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार डॉ अनिल सक्सेना, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा डॉ पंकज शर्मा ने प्रतिभाग किया। 2 दिन चली कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त क्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिवों के माध्यम से सेवा, संस्कार और संपर्क विषयों पर लेकर गहन मंथन किया गया साथ ही वर्तमान वित्तीय सत्र में शाखाओं को किस तरह से प्रभावी ढंग से चलाया जाए इस पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय परिवार के रूप में विकसित हो चुका है आवश्यकता हम सभी को एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से काम करने की है।