जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

IMG-20230416-WA0040

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली

 

  •  *जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*

 

*जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि प्रतिदिन नामांकन प्रक्रिया की जानकारी निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर अवश्य अपलोड की जाये*

 

 

बरेली, 16 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि आज जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे उचित प्रकार से सीख लें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि प्रतिदिन नामांकन प्रक्रिया की जानकारी निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर अवश्य अपलोड की जाये।उन्होंने समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 निर्देश दिये कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को कम्प्यूटर पर अवश्य अपलोड कराए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डूडा तेजवन्त सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमल शर्मा, समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे