लोकप्रियता योगेश्वर सिंह 71 लोकसभा सलेमपुर के प्रत्येक ग्राम सभा से युवक को रोजगार दिलाने प्रयास।

IMG-20230415-WA0008

लोकप्रियता योगेश्वर सिंह 71 लोकसभा सलेमपुर के प्रत्येक ग्राम सभा से युवक को रोजगार दिलाने प्रयास।

रिपोर्ट सुरेंद्र कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश
News AVP

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में सलेमपुर 71 लोकसभा में लोकप्रिय योगेश्वर सिंह का विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क के दौरान जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
सलेमपुर 71 लोकसभा के जनता बता रही है कि यहां के योगेश्वर सिंह बीते सालों से देश के बड़े कारोबारी राज्यों में अपने बलिया के बेरोजगार युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते आये हैं। सलेमपुर 71 लोकसभा में हर विधान सभा के युवा इनसे फलीभूत हुआ है। इस कारण बलिया की बेरोजगारी में कमी और आर्थिक रूप से समृधि मे इजाफा हुआ है। किसी भी राजनीतिक लाभ से परे समाजसेवा का यह सतत उदाहरण है।
पब्लिक का यह भी कहना है कि योगेश्वर सिंह हमारे सांसद बन जाएंगे तो हम लोगों की हर समस्या का निदान होगा हमें उम्मीद अब विश्वास है कि हमारी दुख दूर करने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे और सांसद बनेंगे।
बिना किसी पद के हम लोगों की बहुत कुछ कर रहे हैं तो सांसद बन जाएंगे तो हमारी हर समस्या ही दूर हो जाएगी। जनता भारी रुझान योगेश्वर सिंह की तरफ दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि लोकप्रियता योगेश्वर सिंह 71 लोकसभा सलेमपुर के प्रत्येक ग्राम सभा से युवक को रोजगार दिलाने प्रयास में है और बहुत लोगों का रोजगार दिलवाए भी हैं।

You may have missed