नवीन मंडी व्यापार संघ, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया।

IMG-20230411-WA0040

नवीन मंडी व्यापार संघ, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया।

 

मुजफ्फरनगर नवीन मंडी व्यापार संघ संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करा है कि,विगत लगभग बीस वर्षो से चुनावी मतगणना मण्डी स्थल से कि जा रही है। यह पहले राजकीय विद्यालय मे होती थी

अतः आपसे निवेदन है कि चुनावी मतगणना पहले की भांति मण्डी परिसर से बाहर कही और कराई जाए अगर यह व्यवस्था बन जाए तो अति उत्तम रहेगा

नही तो मण्डी स्थल परिसर में पिछले बीस वर्षो से एक ही तरफ के व्यापारियों का ही प्रतिष्ठान अधिग्रहण होता है।

चुनाव मुजफ्फरनगर में हमेशा पहले चरण में होता है इसे MP, MLA, मे करीबन 44-50 दुकाने एक डेड महीने तक बन्द रहती है व निकाय चुनाव 20-25 दिन तक बंद रहेंगी अतः आपसे निवेदन है कि मंडी परिसर में इसी तरह चबूतरे व दुकानों का नक्शा एक जैसा ही दूसरी तरफ भी बना हुआ है अतः प्रशासन मजबुरी है कि मतगणना मण्डी परिसर मे कराई जानी है तो रोटेशन वाइज अनुसार कराई जाए एक बार इधर तो एक बार दुसरी तरफ होनी चाहिए क्योकि हर बार उन्ही व्यापारियों का उत्पीड़न करना यह नाईसाफ़ी है। उत्पीडित व्यापरियों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा या मण्डी समिति द्वारा कराई जाये।

आपसे निवेदन है कि आप हमारी पीडा व परेशानी समझकर हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे

सधन्यवाद

संजय मिश्रा

अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ

अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर