लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे पर संविदा कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से नहीं मिला वेतन

IMG-20230407-WA0012

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र दीक्षित News AVP

लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे पर संविदा कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से नहीं मिला वेतन

संविदा कर्मचारी इस बात को लेकर परेशान हैं की पिछले 3 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला जिससे उनके परिवार को दयनीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है बुरी परिस्थिति में गुजरा होली का त्यौहार वहीं दूसरी तरफ स्कूल खुलते ही बच्चों की फीस एवं कॉपी किताबों को लेकर दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ₹7000 माहवार तनखा पाने वाले संविदा कर्मचारी अब हो गए हैं परेशान

बकरे आलम, सगीर अहमद ,सनी कुमार, मोहम्मद शरीफ, अरविंद ,अंकित यादव संदीप यादव ,शिवम साहू, राजपाल राजू, सुशील कुमार, मनोज दिवाकर ,दिलीप, दिनेश पाल, दिनेश कुमार शर्मा ,आदि संविदा कर्मचारियों का 3 महीने से नहीं मिला वेतन