​​सहारनपुर विकास प्राधिकरण, की अवस्थापना निधि समिति की बैठ़क..

​​सहारनपुर विकास प्राधिकरण, की अवस्थापना निधि समिति की बैठ़क..

सहारनपुर आज सर्किट हाउस में आयुक्त/अध्यक्ष महोदय, सहारनपुर मण्डल/विकास प्राधिकरण, सहारनपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l शासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार सदस्यों के रूप में जिलाधिकारी सहारनपुर नगर आयुक्त नगर निगम,उपाध्यक्ष,विकास प्राधिकरण लोक निर्माण जल निगम,विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं डूडा, सहारनपुर के परियोजना अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया..

सहारनपुर नगर में विभिन्न स्थलों को मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जन-सामान्य के अनुरोध पर चिन्हित् करते हुए निर्माण एवं विकास कार्य कराये जाने की आवश्यकता एवं औचित्य के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये आगणन के आधार पर विचार-विमर्श करते हुए सर्वप्रथम प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को और अधिक सुद्धढ बनाये जाने के साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित निर्माण एवं विकास कार्यो को कराये जाने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई..

1. घंटाघर-देहरादून मार्ग पर कैलाशपुर से थाना गागलहेडी तक लगभग 1400मीटर लम्बाई में सड़क चैडीकरण का कार्य, जिसकी अनुमानित लागत रू0 290.00लाख है..

2. कोर्ट रोड पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के सौन्दर्यीकरण का कार्य,जिसकी अनुमानित लागत रू0 200.00लाख है..

3. सनसिटी कॉलोनी में सड़को का सुद्धढीकरण एवं नालियों का निर्माण कार्य..

4. गोविन्द नगर कॉलोनी में स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य..

5. साहिबजी नगर में आन्तरिक सड़को का कार्य..

6. हकीकत नगर रामलीला ग्राउण्ड से छोटा चैक होते हुए बिजली घर तक सड़क का निर्माण कार्य..

7. गाँव मंवीकला के वार्ड-11 में स्थित शमशान घाट के षवदाह स्थल, बाउंड्रीवाल एवं जीर्णोद्धार का कार्य..

8. कोर्ट रोड पर स्थित रेलवें ओवरब्रिज के दोनो ओर मिट्टी कटान रोकने के लिए स्टोन पिचिंग का कार्य…

9. सहारनपुर शहर मे रेनवाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना का कार्य।

​​​अवस्थापना निधि समिति की उपरोक्त बैठ़क में मा0 सदस्यों से हुए विचार-विमर्श एवं गहन चर्चा के उपरान्त सहारनपुर नगर के सुनियोजित विकास हेतु विभिन्न निर्माण एवं विकास कराये जाने के सापेक्ष नगरीय एवं क्षेत्रीय अवस्थापना खातों से लगभग रू0 1136.00 लाख व्यय किये जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए मा0 आयुक्त/अध्यक्ष महोदय सहारनपुर मण्डल/विकास प्राधिकरण,सहारनपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि जनहित में उपरोक्त कार्यो को कराये जाने के सम्बन्ध में टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से शीघ्र अति शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने की कार्यवाही सम्पन्न कराई जायें ll

अमित नेगी
ब्यूरो-सहारनपुर