जिले के अस्पतालों में 492 बैड बढ़ाए जाएंगे
सहारनपुर : जिले के अस्पतालों में 492 बैड बढ़ाए जाएंगे
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर के सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने आज बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य केंद्रों पर नई बिल्डिंग बनाने का काम जल्द शुरू कराएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों में जुटा है। इमरजेंसी कोविड रिस्पोंस पैकेज के तहत जिले में 492 बैड और बढ़ाए जाएंगे। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि जिले में 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जहां पर 20-20 बैड की बढ़ौत्तरी की जाएगी। जिले में 15 पीएचसी हैं। जहां पर छह-छह बैड बढ़ाए जाएंगे। जिला स्तर पर 42 बैड़ बढ़ेंगे। इनमें 12 आईसीयू और 30 सामान्य बैड होंगे।
डा. मांगलिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम द्वारा बैड बढ़ाने के लिए नई बिल्डिंग का जल्द निर्माण कराया जाएगा ताकि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर बैड की कमी ना हो। यह सब काम इमरजेंसी कोविड रिस्पोंस पैकेज के तहत होगा। भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह तैयारियां की जा रही हैं। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक स्वास्थ्य विभाग जिले के नोडल अफसर भी हैं। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। अभी हाल ही में कमिश्नर डा. लोकेश एम ने नागल पीएचसी का निरीक्षण कर कहा कि वहां पर साफ-सफाई अव्वल दर्जे की थी।