अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हस्तशिल्प प्रदर्शनी नाबार्ड प्रायोजित स्वयं सहायता समूह के उत्पादकों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया

IMG-20230301-WA0008

लखनऊ ब्यूरो योगेंद्र दीक्षित NewsAVP

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हस्तशिल्प प्रदर्शनी नाबार्ड प्रायोजित स्वयं सहायता समूह के

उत्पादकों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया जो 6 मार्च तक लखनऊ के फिरोज हैंग आउट गोमती नगर निकट अंबेडकर पार्क लखनऊ में चलेगी जिसमें अलग-अलग जनपदों से आए शिल्पकार अपनी-अपनी वस्तुओं को प्रदर्शित करेंगे जैसे लखनऊ की चिकनकारी खुर्जा के कप प्लेट वाराणसी की बनारसी साड़ी राजस्थानी पोशाक इत्यादि कैस्ट्रॉल यहां लगे हुए हैं

You may have missed