STF मेरठ/बरेली, थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस एवं गुप्तचर एजेंसी की संयुक्त टीम द्वारा 26 लाख 90 हजार एक सौ रूपये के कूटरचित (जाली मुद्रा) नोट बरामद कर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP

*STF मेरठ/बरेली, थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस एवं गुप्तचर एजेंसी की संयुक्त टीम द्वारा 26 लाख 90 हजार एक सौ रूपये के कूटरचित (जाली मुद्रा) नोट बरामद कर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।*

दिनांक 23.02.2023 को उच्चधिकारीगणो के निर्देशन में STF मेरठ व बरेली , थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस एवं गुप्तचर एजेंसी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.हरवंश सिंह उर्फ सोनू पुत्र दीवान सिंह उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम भगवानपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत हाल पता नि0 ग्राम बिला टिल्ला नि0 4 हजारा जनपद पीलीभीत 2.गुरनाम पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम टिल्ला नम्बर 4 थाना हजारा जनपद पीलीभीत 3.सद्दाम हुसैन पुत्र अफसार अली नि0 ग्राम भैरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को समय 17.15 बजे ग्राम भैरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली से 26 लाख 90 हजार एक सौ रूपये के कूट रचित (जाली मुद्रा) नोट बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण 1. प्रकाश पुत्र दीवान सिंह नि0 ग्राम भगवानपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत हाल पता नि0 ग्राम बिला टिल्ला नि0 4 हजारा जनपद पीलीभीत 2.अभि0 अफसार नि0 भैरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3.अभि0 सचिन नि0 भैरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली 4. सुरेश नि0 नेपाल मौके से भागने मे सफल रहे। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 128/2023 धारा 420/489(A)(B)(C)/34 IPC पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*

1.हरवंश सिंह उर्फ सोनू पुत्र दीवान सिंह उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम भगवानपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत हाल पता नि0 ग्राम बिला टिल्ला नि0 4 हजारा जनपद पीलीभीत

2. गुरनाम पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम टिल्ला नम्बर 4 थाना हजारा जनपद पीलीभीत

3.सद्दाम हुसैन पुत्र अफसार अली नि0 ग्राम भैरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली

*आपराधिक इतिहास अभि0 सद्दाम हुसैन*

1.मु0अ0सं0 647/2022 धारा 323/324/325/504/506 IPC थाना भोजीपुरा जिला बरेली

*बरामदगी का विवरण*

1. 26 लाख 90 हजार एक सौ रूपये के कूट रचित (जाली मुद्रा) नोट

2. एक मोटरसाईकिल प्लेटिना UP 25 DK 3757 (घटना में प्रयुक्त)

3.मोडस आपरेन्डी – गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण ने बताया कि हमारा मुखिया अफसार अली है। हम लोग नेपाल , पीलीभीत, उत्तराखण्ड, दिल्ली, तथा पूर्वांचल एवं अन्य राज्यो में नेटवर्क से एक लाख रूपये के बदले लोगो को लालच देकर झासा देकर 3 लाख रूपये देने का वादा करते नकली एवं कूट रचित नोट तैयार कर नोट की गढढी बनाकर उनके ऊपर असली नोट अथवा असली नोट की फोटोकाफी कराकर उसे लगाकर असली गढढी बनाकर मुनाफा कमाते है।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह थाना भोजीपुरा जिला बरेली,

2.निरीक्षक सुनील कुमार एस0टी0एफ मेरठ

3.उ0नि0 अरूण कुमार एस0टी0एफ मेरठ

4.हे0का0 अंकित एस0टी0एफ मेरठ

5.हे0का0 प्रमोद कमार एस0टी0एफ मेरठ

6.हे0का0 चालक विकास धामा एस0टी0एफ मेरठ

7.उ0नि0 मौज्जम अली खां एस0टी0एफ बरेली

8.हे0का0 शिव ओम पाठक एस0टी0एफ बरेली

9.हे0का0 ब्रिजेश पोशवार एस0टी0एफ बरेली

10. हे0का0 राहुल एस0टी0एफ बरेली

11.चालक का0 अतुल एस0टी0एफ बरेली

12.उ0नि0 विकास कुमार थाना भोजीपुरा जिला बरेली

13. उ0नि0 अली मिया जैदी थाना भोजीपुरा जिला बरेली

14. का0 3808 राहुल कुमार थाना भोजीपुरा जिला बरेली

15.का0 चालक विनीत कुमार थाना भोजीपुरा जिला बरेली