मिशन निदेशक महोदया के निर्देश पर नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार नगर निगम लखनऊ

Picsart_23-02-24_12-46-43-099

लखनऊ रिपोर्टर योगेंद्र दीक्षित News AVP

मिशन निदेशक महोदया के निर्देश पर नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार नगर निगम लखनऊ जोन 6 में खुले मार्गो पर पेशाब करने वालों अतिक्रमण करने वालों एवं पान खाकर पीक मारने वालों गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया जिसने जोन 6 के कर अधीक्षक राजू गुप्ता सुदेश कुमार यादव मुख्य सहाई एवं खाद्य निरीक्षक मो. तय्यब सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामचंद्र यादव आदि के नेतृत्व में जोन 6 में सशक्त अभियान चलाया गया अतिक्रमण के कारण मार्ग में चलने वाले जनमानस एवं राहगीरों को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर निगम टीम के साथ सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं ईटीएफ नगर निगम साथ में रही