सीतापुर के नीमसार जिले में आज से शुरू होती है 84 कोसी यात्रा मैं लाखों की संख्या में भक्त इस चौरासी कोस यात्रा में भाग लेते हैं

IMG-20230222-WA0004

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र दीक्षित News AVP

सीतापुर के नीमसार जिले में आज से शुरू होती है 84 कोसी यात्रा मैं लाखों की संख्या में भक्त इस चौरासी कोस यात्रा में भाग लेते हैं..

यह यात्रा नीमसार से प्रारंभ होगा नैमिषारण्य धाम में समाप्त होती है इस यात्रा को करने में भक्तों को 15 दिन का समय लगता है ऋषि के वरदान अनुसार इस यात्रा में 33 करोड़ देवी देवता उपस्थित होते हैं भगवान विष्णु ने  ऋषि को आशीर्वाद दिया था की परिक्रमा में मैं  उपस्थित रहूंगा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साईं साधना मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रातः चाय का वितरण किया गया जिससे वहां आने वाले सब भक्तों ने ग्रहण किया

You may have missed