नाथ नगरी बरेली में महाशिवरात्रि को नये भव्य स्वरूप के साथ मनाये जाने की मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली
*नाथ नगरी बरेली में महाशिवरात्रि को नये भव्य स्वरूप के साथ मनाये जाने की मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न*
*महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए- भगवान शिवजी की महिमा में त्रिवटीनाथ मंदिर के हॉल में होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम*
*महाशिवरात्रि में जलाभिषेक करेंगे 7 नाथ मंदिरों में असंख्य भक्त- मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना, लाइटिंग, साफ सफाई की व्यवस्था देखा आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने*
*त्रिवटीनाथ मंदिर और अलखनाथ मंदिर में भोलेनाथ को जलाभिषेक किया मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने*
बरेली, 13 फरवरी। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज महाशिवरात्रि पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। साथ ही त्रिवटीनाथ और अलखनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर देखी सब व्यवस्था। मंडलायुक्त ने कहा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 18 फरवरी को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर कोई नई परम्परा न डाली जाए और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों में विभिन्न शोभायात्राओं, मेलों का आयोजन एवं नगर क्षेत्रों के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर भी जलाभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों पर पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों की अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्रा एवं मेलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा पुलिस बल लगाया जाए। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर जुलूस निकालने वाले मार्ग को भी देख लिए जाने के संबंधितों को निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि के त्यौहारों पर पानी व विद्युत तथा सड़क को गड्ढा मुक्त आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिरों के आस-पास स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है या लगी नहीं है स्ट्रीट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में आई0जी0 डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, एस0पी0 ट्रैफिक राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आरडी पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।