ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक तथा नगर पंचायत स्तर पर आवेदन पत्र जमा कराने हेतु पर्याप्त काउंटर लगाए जाए
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली
*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक तथा नगर पंचायत स्तर पर आवेदन पत्र जमा कराने हेतु पर्याप्त काउंटर लगाए जाए*
बरेली, 13 फरवरी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष पाण्डेय ने खंड विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर, क्यारा, भोजीपुरा तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा व धौरा टांडा को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम-2016 के सफल क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त काउंटर एवं स्टाफ की तैनाती करते हुए वित्तीय संस्थाओं/फाइनेंस कंपनी के आवेदन दो प्रतियों में जमा कराये जाने हेतु निर्देशित कि ब्लॉक तथा नगर पंचायत स्तर पर आवेदन पत्र जमा कराने हेतु पर्याप्त काउंटर स्टाफ की तैनाती/ड्यूटी अपने स्तर से लगाते हुए प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को दो प्रतियों में जमा कराना सुनिश्चित करें तथा प्राप्त आवेदन पत्र एक रजिस्टर में क्रमांक सहित अंकित किया जाए एवं आवेदन पत्रों की 100-100 गडि्डयां बनाकर संरक्षित किया जाए तथा आवेदन के साथ आवेदन पत्र पर आवेदक की फोटो, बाँण्ड/रसीद की छायाप्रति, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति एवं आवेदक के बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य संलग्न हो।