मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित संचालित योजनाओं एवं उनके संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की

IMG-20230211-WA0016

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *News AVP*

*मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित संचालित योजनाओं एवं उनके संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की*

*मा0 अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया*

बरेली, 10 फरवरी। मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित संचालित योजनाओं एवं उनके सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।

मा0 अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह को बनाये जाने के विषय में चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय पर चर्चा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि उक्त योजना का प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि अपने स्तर से उक्त योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराकर पात्र बालिकाओं को योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल श्रम के विषय पर चर्चा की जिस पर श्रम परिवर्तन अधिकारी ने अवगत कराया कि माह जनवरी, 2023 में 19 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। बाल विवाह के कुल 34 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 32 बाल विवाह रोके गये। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, अनैतिक बाल तस्करी एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध आदि कार्यक्रमों को बच्चों के भविष्य को सुधारने हेतु एक्शन मोड पर कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मा0 अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्यक्रम/ अभियान पर कार्य करना सुनिश्चित करें, साथ ही विद्यालय परिसर से 100 मीटर की परिधि में कोई नशीले खाद्य/पेय पदार्थ की दुकान न हों। उन्होंने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड को निर्देशित किया। अन्त में मा0 अध्यक्ष द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित सभी प्रकरणों को गम्भीरता से लें, क्योंकि सरकार/शासन द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर मॉनिटरिंग की जाती है। इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कुशल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय की टीम की प्रशंसा की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (क्राइम) आर0के0 मिश्रा, आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश चन्द्र, श्रम परिवर्तन अधिकारी श्री आर0के0 चतुर्वेदी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ0 डी0एन0 शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी तिलक कुमार आर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डिम्पल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय, मनोज चतुर्वेदी प्रभारी, ए0एच0टी0यू0, समस्त स्टाफ जिला बाल संरक्षण इकाई, कोआर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन, कोआर्डिनेटर, रेलवे चाइल्ड लाइन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।