प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *News AVP*
*प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*
बरेली, 10 फरवरी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आज कृषि विज्ञान केन्द्र, आई0वी0आर0आई0 के सभागार में सम्पन्न हुआ।
वैज्ञानिक उद्यान डॉ0 रजीत सिंह ने कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर/रेनगन की उपयोगिता के संदर्भ में कृषकों को जानकारी दी व उनको इस प्रणाली के द्वारा जल संरक्षण के लाभ भी बताये। डॉ0 वानी यादव ने कृषकों को कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देकर अपनी आय बढ़ाये जाने के बारे में बताया। इंजीनियर जय किशोर शर्मा ने ड्रिप सिंचाई पद्वतियों का प्रदर्शन कृषकों को दिखाया एवं सिंचाई संयत्रों के अच्छे से रख-रखाव के बारे में बताया। राम गोपाल, प्रगतिशील कृषक ने ड्रिप की उपयोगिता के विषय में अपने अनुभव व्यक्त किये। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने सभी आगन्तुक एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, अध्यक्ष/प्रधान वैज्ञानिक डॉ0 वी0पी0 सिंह, वैज्ञानिक उद्यान डॉ0 रंजीत सिंह, मृदा विज्ञान विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द, आई0बी0आर0 आई0 डॉ0 वानी यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी ऋषि पाल पटेल, इंजीनियर जय किशोर शर्मा एवं कृषक गण नत्थू बख्श, धनीराम, बलवीर सहाय सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।