सकर्णी प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता डायरेक्टर मोहित गुप्ता मार्केटिंग हेड बंकिम गुजराल मुजफ्फरनगर दौरे पर आगमन हुआ

IMG-20230207-WA0003

सकर्णी प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता डायरेक्टर मोहित गुप्ता मार्केटिंग हेड बंकिम गुजराल मुजफ्फरनगर दौरे पर आगमन हुआ।

जिन का भव्य स्वागत खतौली चीतल ग्रांड होटल पर एरिया मैनेजर संजीव आनंद दीपक शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जिसमें मैनेजर डायरेक्टर के साथ-साथ सभी अतिथियों ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट सकर्णी प्लास्टर एवं पेंट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा है मुजफ्फरनगर सहित सभी राज्यों में हमारे प्रोडक्ट ने एक अलग ही पहचान बनाई है और उन्होंने बताया कि जल्द ही हमारे चार और प्रोडक्ट बाजार में लांच होने वाले हैं।

हमारा उद्देश्य जनता को कम प्रॉफिट में सुपीरियर क्वालिटी जनता को उपलब्ध कराने का उद्देश्य लेकर के हम मार्केट में बने हुए हैं नंबर 1 वुड प्राइमर नंबर दो टाइल हेडहिशिव नंबर 3 अपॉक्सी नंबर 4 रेडी मिक्स प्लास्टर यह सभी प्रोडक्ट जल्द ही प्रेस वार्ता करो और मुख्य मुख्य अतिथि गण तथा कारीगरों के साथ-साथ इन प्रोडक्ट को लांच किया जाएगा इसकी घोषणा जल्द ही मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी हमारा प्रोडक्ट पहले भी जनता की उम्मीदों पर खरा था और आगे भी हमारा पुराने प्रोडक्ट के साफ-साफ नया प्रोडक्ट भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ऐसी हमें आता है

You may have missed