अल्मोड़ा अवैध स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार ‌

IMG-20230206-WA0034

अल्मोड़ा-दिनेश भट्ट रिपोर्टर अल्मोड़ा उत्तराखंड news avp

 

अल्मोड़ा अवैध स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार ‌ दिनांक 4 -2 -2023 को कोतवाली अल्मोड़ा के उ0नि0 ना0पु0 दीपक सिंह बिष्ट माय कनि0 343 ना0पु0 खुशहाल राम कोतवाली अल्मोड़ा हे0 कनि0 83 ना0पु0 मोहन चंद्र चौकी बेस कोतवाली अल्मोड़ा कनि0 471 ना0 पु0 वीरेंद्र सिंह एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा कनि0ना0पु0291ना0 पु0 यामीन खान एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा वृहद पांडे खोला बैंड एकांत रेस्टोरेंट /एकांत वाशिंग सेंटर से लगभग 100 मीटर पहले पांडे खोला की ओर अल्मोड़ा दिनांक 4-2-2023 समय 17.30 बजे अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उम्र 24 पुत्र स्वर्गीय पान सिंह निवासी गणेश मंदिर जलाल थाना अल्मोड़ा, जनपद अल्मोड़ा 6.20 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया। जिस संबंध में थाना हाजा पर एफ आई आर नंबर-08/2023 धारा-8/21 एनटीटीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।