2023 के वार्षिक बजट में सराफा जगत को अत्यंत निराशा का सामना करना पड़ा है
लखनऊ ब्यूरो योगेंद्र दीक्षित News AVP
2023 के वार्षिक बजट में सराफा जगत को अत्यंत निराशा का सामना करना पड़ा है जहां हमें कई तरह की उम्मीदें थी खासतौर से इंपोर्ट ड्यूटी कम होने की जिसे तस्करी पर रोक लगेगी तथा व्यापार और ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की तरफ अग्रसर हो सकेगा पर उस विषय में सरकार की तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली 2:30 पर्सेंट ड्यूटी केवल कहने मात्र के लिए हटाई गई पर अपना राजस्व बचाए रखने के लिए सरकार ने उसको पहले से ही हम पर जारी एग्री शेष जोकि ढाई परसेंट था उसको बढ़ाकर 5 परसेंट कर दिया जिसकी वजह से हमारा टैक्स वापस वही पहुंच गया आम व्यक्ति को जरूर थोड़ी राहत मिली ₹700000 तक छूट दे दी गई लेकिन सोने के साथ-साथ चांदी पर भी 6 परसेंट से बढ़ाकर 10 परसेंट ड्यूटी कर दी गई जोकि अत्यंत निराशाजनक है इससे व्यापार बढ़ने के बजाय घटेगा इस विषय मैं कई मुद्दों को लेकर 4 तारीख को इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन का एक डेलिगेशन वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी से मिलने के लिए जाएगा जिसमें नॉर्थ इंडिया की तरफ से संगठन के हेड अनुराग रस्तोगी भी सभी ज्वेलर्स बंधुओं की बात मजबूती से रखने के लिए इस डेलिगेशन के साथ जाएंगे