जिलाधिकारी ने रोटरी भवन में नागरिक सुरक्षा के सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP

*जिलाधिकारी ने रोटरी भवन में नागरिक सुरक्षा के सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

*यह संगठन दैवीय आपदाएं, कृत्रिम आपदाएं, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा का उत्कृष्ट कार्य करता है*

*यह समाज में भाईचारे, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देता आ रहा है*

बरेली, 13 जनवरी। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज रोटरी भवन में नागरिक सुरक्षा के सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह संगठन नागरिकों का, नागरिकों के लिए तथा नागरिकों द्वारा बनाया गया संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन दैवीय आपदाएं, कृत्रिम आपदाएं, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा का उत्कृष्ट कार्य करता है। उन्होंने कहा कि यह समाज में भाईचारे, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रक्तदान का स्वयंसेवकों ने एक रिकॉर्ड बनाया था जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पांडेय, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस राकेश कुमार मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार सहित समस्त सिविल डिफेंस के वार्डन उपस्थित रहे।