जनपद बरेली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम,बरेली के द्वारा उत्तरायणी मेला प्रांगण सहित बरेली के विभिन्न स्थानों पर 13 जनवरी से 26 जनवरी गडतंत्र दिवस तक”स्वच्छ बरेली महोत्सव” का आयोजन किया गया
कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP
जनपद बरेली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम,बरेली के द्वारा उत्तरायणी मेला प्रांगण सहित बरेली के विभिन्न स्थानों पर 13 जनवरी से 26 जनवरी गडतंत्र दिवस तक”स्वच्छ बरेली महोत्सव” का आयोजन किया गया।
जिस दौरान नगर निगम बरेली के संयोजन में “स्वच्छता रैली” भी निकाली गई,जिसमें सूचना एवं जनसपंर्क विभाग उ.प्र.लखनऊ द्वारा पंजि.”नव ज्योति नाट्य संस्था,बरेली संस्था सचिव के नेतृत्व में कलाकरों ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी वेशभूषा सहित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 से जुड़े पहलुओं पर जोर देते हुए।
स्वच्छ बरेली-स्वस्थ बरेली थीम, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज,प्लास्टिक मुक्त भारत व स्वच्छता से संबंधित विषयों पर आधारित कलाकारों ने बारी-बारी से किरदारों को निभाते हुए गीत व नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर उपस्थित जन मानस को गंदगी फैलने वाले संचारी रोगों सहित पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस उपरांत नगर आयुक्त महोदया, अपर नगर आयुक्त, जेड.एस.ओ जी सहित नगर निगम के समस्त पदाधिकारीगण का कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना जी ने आभार व्यक्त किया।