थाना फरीदपुर बरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 16/2023 धारा147/148/149/302/307/120बी/435/504/34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 तंमचा 12 बोर , 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद लाठी व एक डस्टर कार बरामद
कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP
*थाना फरीदपुर बरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 16/2023 धारा147/148/149/302/307/120बी/435/504/34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 तंमचा 12 बोर , 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद लाठी व एक डस्टर कार बरामद।*
दिनांक 11.01.2023 को ग्राम गोविन्दपुर में हुई तीन व्यक्तियों की हत्या (ट्रपल मर्डर) जैसे जघन्य अपराध के सम्बन्ध में थाना फरीदपुर पर मु0अ0सं0 16/2023 धारा 147/148/149/302/307/120बी/435/504/34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत हुआ था। डॉ राकेश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/अखिलेश कुमार चौरसिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के आदेशानुसार, राजकुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के कुशल नेतृत्व में घटना में सम्मिलित व्यक्तियों की लगातार तलाश की जा रही थी। घटना में प्रयुक्त कार नं0 यू0पी0 34 AN 6555 से तीन अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र राधेश्याम निवासी मो0 गौतमपुरी थाना उझानी जनपद बदायू 2. लुकमान हुसैन पुत्र रही मोहम्मद निवासी कछला पंखिया थाना उझानी जनपद बदायूं 3. मुनेन्द्र पुत्र फूल सिंह निवासी निजामपुर थाना उझानी जनपद बदायूं घटना कारित कर रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव गोविन्दपुर में छुपे हुये थे, जिनको दिनांक 12.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से आला कत्ल एक अदद नाजायज तंमचा 12 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 02 अदद लाठी बरामद हुई तथा घटना में प्रयुक्त डस्टर कार सं0 यू0पी0 34 AN 5555 बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*पूछताछ का विवरण व घटना का कारणः-*
तीनों अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि सुरेश पाल सिंह हम लोगो को उझानी जनपद बदायूँ से यह बताकर लाये थे कि हमारा खेत सरदार परमवीर सिंह ने कब्जा कर रखा है तथा गन्ने की फसल खड़ी है यदि तुम सब लोग मिलकर मेरी गन्ने की फसल को मुझे दिलवा तो हम तुम लोगो को गन्ने की फसल बेचकर जो भी पैसा मिलेगा उसको हम लोग मिल बांट लेगें। हम लोग भी लालच में आकर सुरेश पाल व उनके लड़को के साथ आकर खेत में काम कर रहे सरदारों को भगाने लगे। इस बीच काम कर रहे सरदारों द्वारा विरोध किया गया जिसके कारण हम लोगो द्वारा लाठी डण्डे से एवं तंमचो से फायर किया गया । जिसमें लोगों की मृत्यु हो गई है। हम लोगों ने लालच में आकर गलती की है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. अभिषेक पुत्र राधेश्याम निवासी मो0 गौतमपुरी थाना उझानी जनपद बदायूं
2. लुकमान हुसैन पुत्र रही मोहम्मद निवासी कछला पंखिया थाना उझानी जनपद बदायूं
3. मुनेन्द्र पुत्र फूल सिंह निवासी निजामपुर थाना उझानी जनपद बदायूं
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद तंमचा नाजायज 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर (मुनेन्द्र के पास से)
2. घटना में प्रयुक्त दो अदद लाठी ( लुकमान व अभिषेक के पास से )
3. एक अदद डस्टर कार लाल रंग नं0 यू0पी0 34 AN 6555
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह राणा थाना फरीदपुर जनपद बरेली
2. हे0का0 172 मनोज कुमार शुक्ला थाना फरीदपुर जनपद बरेली
3. हे0का0 206 गोलई यादव थाना फरीदपुर जनपद बरेली
4. का0 2046 नितिन कुमार थाना फरीदपुर जनपद बरेली
5. का0 2104 मोहन कुमार थाना फरीदपुर जनपद बरेली