पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) मुजफ्फरनगर ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से निम्न मांग की

नगर से 15 किमी दूर मुजफ्फरनगर जीएसटी कार्यालय के स्थानांतरण को रोकने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) मुजफ्फरनगर ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से निम्न मांग की

1- मालूम हो कि शहर से करीब 15 किमी की दूरी पर संयुक्त आयुक्त जीएसटी टाउनहॉल रोड और उपायुक्त जीएसटी सिटी सेंटर के सभी कार्यालय शिफ्ट होने जा रहे हैं. जिससे व्यापारियों को इतनी दूर जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और यदि विभाग इतनी दूर चला जाता है तो व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान छोड़कर कार्यालय से संबंधित कार्य कराने में अधिक समय लगेगा। जिससे उनके व्यवसाय को भी नुकसान होगा। हम आपसे मांग करते हैं कि व्यापारियों की गंभीर समस्याओं को देखते हुए शहर के अंदर सभी जीएसटी कार्यालय स्थापित करने के लिए उचित आदेश पारित करने का प्रयास करें। जिससे व्यवसायी विभाग के सभी कार्यों को समय से पूर्ण कर सके।

 

2- जीएसटी कार्यालय शहर से इतनी दूर स्थापित होने से व्यापारियों के आने-जाने में कठिनाई एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में लूटपाट एवं जान-माल के नुकसान का खतरा रहेगा. हमारे कुछ व्यापारियों को दुपहिया या चौपहिया वाहन चलाना भी नहीं आता, ऐसे में व्यापारी दूर के दफ्तरों में जाकर अपना काम नहीं करा पाएंगे।

 

3- कभी-कभी अधिकारी व्यवसायियों को उनके सारे कागजात/लैपटॉप लेकर कार्यालय आने का निमंत्रण देता है, ऐसे में व्यवसायियों को गंभीर समस्या बनी रहेगी.

 

4- इतनी दूर आने-जाने वाले व्यापारियों के कारण उनके साथ कोई अप्रिय घटना होने की संभावना रहेगी क्योंकि उन्हें बार-बार मुख्य मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा, जिससे हमारे व्यापारी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. 5- ऐसे में जब विभाग चले जाएंगे तो उन्हें सर्दी, गर्मी और बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

 

इसलिए हमारी आपसे पुरजोर मांग है कि कोई भी जीएसटी कार्यालय शहर की आबादी से दूर शिफ्ट न हो। अगर हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए विवश होंगे।

अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री, हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री, दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री, ओमकार अहलावत संगठन मंत्री, जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा, नरेन्द्र मित्तल नगर अध्यक्ष, रामकुमार तायल जिलाध्यक्ष , प्रमोद गोयल नगर कोषाध्यक्ष, कुलदीप मित्तल नगर मंत्री,राकेश गुप्ता आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे