बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन को लेकर तैयारियां पूरी
कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली news avp
*बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन को लेकर तैयारियां पूरी*
*अधिसूचना जारी, 5 से 12 जनवरी तक बरेली कमिश्नरी में होंगे नामांकन, 16 जनवरी को नाम वापसी – रिटर्निंग ऑफिसर हैं आयुक्त, ए आर ओ हैं अपर आयुक्त, प्रशासन*
*आयुक्त ने की सभी राजनैतिक दलों के साथ चुनाव पर मीटिंग*
*30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद मण्डल के 9 जनपदों में 245 वूथों पर स्नातक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे*
*2 फरवरी को बरेली में होगी मतों की गिनती बरेली में*
बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 में एम0एल0सी0 पद के चुनाव गिनती शुरू हो गई।
आज दिनांक 04-01-2023 को आयुक्त बरेली मण्डल/रिर्टनिंग ऑफिसर, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, श्रीमती संयुक्ता समद्दार द्वारा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की गयी, जिसमें महोदया द्वारा निर्वाचन के कार्यक्रम, नामांकन, आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 गाईड लाईन एवं मतगणना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
• बैठक में आयुक्त बरेली मण्डल/रिर्टनिंग ऑफिसर, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र ने राजनैतिक दलों को अवगत कराया कि दिनांक 05-01-2023 से 11AM- 3PM तक नामाकंन प्रकिया आयुक्त, बरेली मण्डल के न्यायालय कक्ष में होगा।
• मतदाता सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्वाचन कार्यालय को निर्देशित किया गया तथा नामांकन फार्म निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
• एम0एल0सी0 कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में की गयी, जिसका नम्बर 0581-2510673 है, जिसपर एम0एल0सी0 निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दल कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।