रामायण की 40 शिक्षाएँ पुस्तक की लेखिका राज स्मृति को 23 दिसंबर २०२२ को अपनी पुस्तक के लिए 29th UPAA अवार्ड्स से नवाज़ा गया

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट

रामायण की 40 शिक्षाएँ पुस्तक की लेखिका राज स्मृति को 23 दिसंबर २०२२ को अपनी पुस्तक के लिए 29th UPAA अवार्ड्स से नवाज़ा गया …

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री बृजेष पाठक उपस्थित थे I बॉलीवुड के  मशहूर लिरिसिस्ट मनोज मुन्तशिर भी आयोजन में उपस्थित थे, जिन्होने इस समारोह में चार चाँद लगाने का काम किया I  इनके अलावा बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अब्बास मस्तान भी समारोह में उपस्थित थे I UPAA  अवार्ड्स सिनेमा, खेल, फिल्म प्रोडक्शन, कला, मीडिया आदि के छेत्र में काम कर रही मशहूर हस्तियों को दिया गया I राज स्मृति ने बताया की इस पुस्तक को वो देश विदेश में अनेको जगह लेके जगह चाहती हैं I इस पुस्तक का निर्माण हिन्दू सनातन धर्म के बारे में हमारी नयी पीढ़ी को अवगत करने हेतु किया गया हैं I पुस्तक में रामायण की 40 शिक्षाओं को खूबसूरत चित्रण द्वारा दिखाया गया है I यह पुस्तक हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनायीं गयी है I

गौरतलब है की इसी वर्ष दीपोत्सव में इसका विमोचन डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं अन्य मंत्रियों द्वारा किया गया था I हल ही में मेटाफर लिटरेचर फेस्टिवल में इस पुस्तक का विमोचन हुआ जिसमे हुए म्यूजिकल सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगो द्वारा बहुत सहारा गया I  पुस्तक का हिंदी लेखन अलका प्रमोद जी द्वारा किया गया हैं तथा चित्रण एवं डिजाइनिंग मनुज शर्मा द्वारा की गयी है I  स्मृति ने बताया की आने वाले समय में इसी श्रृंखला में वो कई पुस्तकें लानी वाली वाली है जिससे हमारी नयी एवं आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले I पुस्तक को पाठकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है I  यह पुस्तक बहुत सारे बुक स्टोर्स में उपलब्ध है , ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी आप इसे आर्डर कर सकते हैं I लेखिका राज स्मृति को 23 दिसंबर २०२२ को अपनी पुस्तक के लिए 29th UPAA अवार्ड्स से नवाज़ा गया I समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री बृजेष पाठक उपस्थित थे I बॉलीवुड के  मशहूर लिरिसिस्ट मनोज मुन्तशिर भी आयोजन में उपस्थित थे, जिन्होने इस समारोह में चार चाँद लगाने का काम किया I  इनके अलावा बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अब्बास मस्तान भी समारोह में उपस्थित थे I UPAA  अवार्ड्स सिनेमा, खेल, फिल्म प्रोडक्शन, कला, मीडिया आदि के छेत्र में काम कर रही मशहूर हस्तियों को दिया गया I राज स्मृति ने बताया की इस पुस्तक को वो देश विदेश में अनेको जगह लेके जगह चाहती हैं I इस पुस्तक का निर्माण हिन्दू सनातन धर्म के बारे में हमारी नयी पीढ़ी को अवगत करने हेतु किया गया हैं I पुस्तक में रामायण की 40 शिक्षाओं को खूबसूरत चित्रण द्वारा दिखाया गया है I यह पुस्तक हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनायीं गयी है I

 

गौरतलब है की इसी वर्ष दीपोत्सव में इसका विमोचन डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं अन्य मंत्रियों द्वारा किया गया था I हल ही में मेटाफर लिटरेचर फेस्टिवल में इस पुस्तक का विमोचन हुआ जिसमे हुए म्यूजिकल सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगो द्वारा बहुत सहारा गया I  पुस्तक का हिंदी लेखन अलका प्रमोद जी द्वारा किया गया हैं तथा चित्रण एवं डिजाइनिंग मनुज शर्मा द्वारा की गयी है I  स्मृति ने बताया की आने वाले समय में इसी श्रृंखला में वो कई पुस्तकें लानी वाली वाली है जिससे हमारी नयी एवं आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले I पुस्तक को पाठकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है I  यह पुस्तक बहुत सारे बुक स्टोर्स में उपलब्ध है , ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी आप इसे आर्डर कर सकते हैं I