देहरादून विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022’विरासत साधना के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया..

देहरादून विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022’विरासत साधना के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया..

 

उत्तराखंड देहरादून विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के छठवें दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। ’विरासत साधना’ के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया..

 

 

जिसमें देहरादून के कई फाउंडेशन एवम विद्यालय के बच्चो ने प्रतिभाग लिया। इसमें 5 अलग अलग तरह की आर्ट वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया । जिसके अंतर्गत मधुबनी आर्ट क्ले मॉडलिंग, रांगोली मेकिंग चॉकलेट मेकिंग एपन जैसी वर्कशॉप थी लतिका ग्रुप फाउंडेशन के 11 विशेष सक्षम बच्चो ने मधुबनी चित्रकारी की वर्कशॉप में भाग लिया जिसे डॉ प्रसून्न कुमार के नेतृत्व में करवाया गया, जिसमे उन्होंने मोर और मछली की आकृति को मिलाकर इक सुंदर आकृति बच्चो को सिखाई..

आर्मी पब्लिक स्कूल (क्लीमेन टाउन) के 20 बच्चो ने क्ले मॉडलिंग में भाग लिया जिसमें उनको क्ले से कछुआ बनाना सिखाया जो, अदिति एवम अजय द्वारा सिखाया गया। उसके बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने एपेन वर्कशॉप में भी भाग लिया जो बबिता नौटियाल के नृतित्व में संचालित हुआ जिसमे उन्होंने पवित्र चिन्ह के बारे में बच्चो को बताया एवम बनाना भी सिखाया। रफाएल राइडर चेशायर इंटरनेशनल सेंटर के 7 विशेष अक्षम बच्चो ने रंगोली मेकिंग में भाग लिया जिसका नेतृत्व मुकेश कुमार द्वारा किया गया। साथ ही साथ रफाएल के विशेष सक्षम बच्चो ने चॉकलेट मेकिंग में भी भाग लिया जिसमे उन्होंने अलग अलग स्वाद की चॉकलेट बनाना सीखा और बनने के बाद उन्होंने खुद चख कर अपनी बनाई चॉकलेट का आंकलन किया ll

 

हेमन्त गुप्ता

देहरादून