नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों बडी निर्माण परियोजनाओं  एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक..

नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों बडी निर्माण परियोजनाओं

एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक..

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत नोडल अधिकारी ने की उच्च अधिकारियों से वार्ता एवं जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी को फालोअप करने के दिए निर्देश

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा

निर्माण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति के लिए गठित होगी 03 अधिकारियों की टीम..

आबकारी आयुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ0 सेन्थिल पांडियन सी0 की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन विकास कार्यों बडी निर्माण परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी बैठक में नोडल अधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत शहर में सिटी बस संचालन का संदर्भ लेते हुए प्रमुख सचिव से फोन पर वार्ता कर नगर आयुक्त को पत्र भिजवाने के साथ ही निरन्तर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसी प्रकार विश्वविद्यालय में विद्युत आपूर्ति को लेकर आ रही वित्तीय समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारी से वार्ता कर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए।

जनपद में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर उन्होने उच्चाधिकारी से वार्ता कर बताया कि जल्द ही जनपद को एक स्थायी पर्यटन अधिकारी उपलब्ध कराया जायेगा सहारनपुर बाईपास से यमुनानगर जाने वाले नेशनल हाईवे के निर्माण में कमियां पाये जाने पर उन्होने तत्काल उन्हे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए और तथा उच्च स्तरीय अधिकारी से फोन पर वार्ता कर संबंधित को आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए उन्होने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी को फालोअप करने के निर्देश दिए डॉ0 सेन्थिल पांडियन सी0 ने निर्देश दिए कि निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता पायी जाने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बडी परियोजनाओं के लिए तीन अधिकारियों की एक टीम गठित करें जो साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट देंगे। उन्होने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के निर्माण प्रगति कम पाये जाने पर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि मैनपावर बढाकर कार्य को समय के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। किसी भी दशा में कार्य के पूर्ण होने की समय सीमा को न बढाया जाए। उन्होने राजकीय निर्माण निगम का जनपद में अच्छा कार्य न पाए जाने पर कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। नानौता में खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला के निर्माण में बीच में आ रही विद्युत लाईन को 25 सितम्बर तक शिफ्ट करने के निर्देश दिए राजकीय आई.टी. आई.गंगोह की निर्माण प्रगति कम पाए जाने पर यूपी प्रोजेक्ट कार्पो लि0 को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर निगम सीमा में शामिल हुए 32 गांवों में नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिएं। उन्होने नकुड क्षेत्र में चिन्हित भूमि पर अस्थायी तौर पर गोआश्रय स्थल बनाने के लिए शुक्रवार तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने एवं 30 सितम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए उन्होने एमएसडीपी में रूके हुए निर्माण कार्य के लिए निदेशक अल्प संख्यक कल्याण विभाग से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही कर कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होने उपायुक्त उद्योग को जनपद में इण्डसट्री इकाईयों में बढोत्तरी करने के निर्देश दिए और कहा कि विगत 05 सालों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें जिसमें यह पता लगे कि पांच सालों में कितनी नयी इकाईयां बढी है तथा भविष्य में नई इकाईयों को प्रोत्साहित करने की क्या कार्ययोजना है उन्होने जनपद में नये उद्योगों की स्थापना पर बल देते हुए निवेश आमंत्रित करने की बात कही। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड से पूर्व ओपीडी एवं कोविड के पश्चात ओपीडी की तुलनात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिए उप निदेशक कृषि को कम वर्षा होने के कारण फसलों के आच्छादन एवं उत्पादन में आई कमी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होने निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों का संचालन बेहतर ढंग से किया जाए तथा गोआश्रय स्थलों में पानी चारा प्रकाश एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नोडल अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्योगपतियो के साथ निरंतर बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि औद्योगिक कचरा हिण्डन नदी में न जाए। उन्होने कहा कि नदियों को स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें आई जी.आर.एस. प्रकाणो का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर कोई भी शिकायत लम्बित न रहे और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए किसानों का गन्ना बकाया भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए डॉ.सेन्थिल पांडियन सी0 ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों से हटाये गये लाउडस्पीकरों को पंचायत भवनों को देदें जिससे समय समय पर आवश्यक जानकारी एवं योजनाओं की अनाउन्समेंट की जा सके। इसी के साथ उन्होने सुरक्षा के दृष्टिगत पंचायत भवनों में सीसीटीवी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए उन्होने मादक पदार्थों की तस्करी एवं खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्हेाने अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अवैध टैम्पो टैक्सी बस स्टैण्ड पर प्रवर्तन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाए। स्ट्रीट वैण्डर के लिए स्थान निर्धारित करते हुए उनकी दुकान वहीं पर स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया कि स्थान निर्धारित कर लिए गये है यथशीघ्र उन्हे स्थापित कर दिया जायेगा तथा लाईट की व्यवस्था भी दी जायेगी उन्होने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाएं एवं आबकारी तथा विभाग मिलकर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही करें जो नशे से जुडे है

 

 

बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा,मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आशीष कुमार

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर