गुटबाजी छोड़ विकास की बात करें नेता: धर्मेंद्र बेरिया वास

गुटबाजी छोड़ विकास की बात करें नेता: धर्मेंद्र बेरिया वास

रेवाड़ी 19अगस्त आदर्श शर्मा

राष्ट्रीय नवचेतना मंच के जिला प्रमुख धर्मेंद्र बैरियावास ने जारी प्रेस नोट में कहा कि लंदन कहे जाने वाले रेवाड़ी आज कुछ नेता गुटबाजी का शिकार हो रहे हैं आज का माहौल ऐसा बना हुआ है कि एक दूसरे की कमी निकालने में लगे हुए हैं कोई भी जनप्रतिनिधि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की बात नहीं कर रहा है आज तक सैनिक स्कूल पाली, मेडिकल कॉलेज श्योराज माजरा का निर्माण नहीं हुआ है भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार ने 75% रोजगार की बात कही थी लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए हैं जिससे कि इलाके की बेरोजगारी दूर होती दिल्ली से जयपुर तक इतने रोजगार के संसाधन है की इलाके का कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है

शिक्षा को भी राजनीतिक स्टैंड में डालने का आरोप राष्ट्रीय नव चेतना मंच ने लगाया है ऐसी राजनीति से विभिन्न पार्टियों के लोगों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए

रेवाड़ी के सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल ही डॉक्टरों व सहकर्मियों की कमी रहती है जांच की मशीनें भी लगभग लगभग खराब ही रहती है जिससे रोगियों को बाहर प्राइवेट हॉस्पिटलों में जांचें करानी पड़ती है उल्लेखनीय है कि जैसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक का विकास कराया चौधरी देवीलाल ने सिरसा का चौधरी भजन लाल ने हिसार का

ऐसे ही अगर रेवाड़ी का सक्षम नेतृत्व होता तो जरी जूती व मेटल का एक्सपोजर हो रहा होता वह बंद नहीं होता और भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने का काम होता

राष्ट्रीय नव चेतना मंच की पाठशाला में पढ़े हुए आज बड़े-बड़े नेताओं के मंच सजाते हैं

राष्ट्रीय नव चेतना मंच देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई प्रेषित करता है

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट