राष्ट्र निर्माण में आदरपूर्वक याद किया जाता रहेगा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान : डा. बनवारी लाल

*राष्ट्र निर्माण में आदरपूर्वक याद किया जाता रहेगा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान : डा. बनवारी लाल*

*- सहकारिता मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन*

*- किसानों, मजदूरों व गरीबों के सच्चे हिमायती व पैरोकार थे पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी : डा. बनवारी*

*रेवाड़ी, 16 अगस्त*आदर्श शर्मा

हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मंगलवार को अपने बावल निवास स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा और जनकल्याण हेतु समर्पित कर दिया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री वाजपेयी जी किसानों, मजदूरों व गरीबों के सच्चे हिमायती व पैरोकार थे। वे एक प्रखर राजनीतिज्ञ, दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया और सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में श्री वाजपेयी जी के योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर हीरालाल पनवाड़, महेश कुमार नैचाना, रोहताश पार्षद, देवेंद्र अरनेजा, पार्षद अर्जुन चौकन, मास्टर शिवनारायण, अमर सिंह महलावत, रामसिंह सामरिया सहित अन्य पार्टी कर्ताओं ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पर शत-शत नमन किया।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट