रोबिन फिटनेस प्वाइंट खोरी ने फिर लहराया परचम

रोबिन फिटनेस प्वाइंट खोरी ने फिर लहराया परचम

रेवाड़ी 16 अगस्त आदर्श शर्मा

ओपन दिल्ली बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खोरी बस स्टैंड स्थित रोबिन फिटनेस प्वाइंट ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए फिटनेस प्वाइंट के सचिन कुमार निवासी भांडोर शारीरिक वजन 73 किलोग्राम ने 195 किलोग्राम वर्ग की डेड लिफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया

इसी प्रकार 87 किलो के अशोक यादव निवासी गोलिया की ने बेंच प्रेस 150 किलोग्राम वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया यह दोनों रोबिन फिटनेस प्वाइंट के स्टूडेंट हैं जिम संचालक

सुरजीत यादव ने बताया कि इन दोनों प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके ना केवल जिम सेंटर बल्कि इलाके का नाम भी रोशन किया है इनके द्वारा संचालित जिम सेंटर पर हर वर्ष जिम प्रतियोगिता भी की जाती है जहां प्रदेश और देश के सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेते हैं जिनका फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करते हैं इन दोनों के स्वर्ण पदक प्राप्ति पर इलाके में खुशी की लहर है 15 अगस्त निवर्तमान पार्षद प्रशांत उर्फ सनी यादव ने जिला पार्षद के भावी उम्मीदवार मनोज यादव के साथ इनको सम्मानित करते हुए युवाओं से शारीरिक खेल में अपना भविष्य बनाने की अपील की जिम संचालक सुरजीत यादव ने भी इन्हें सम्मानित करते हुए सभी युवाओं के लिए शुभकामनाएं दी

जिम संचालक सुरजीत कुमार ने बताया इस कार्यक्रम में रूपेंद्र पाली आर्यन गोठड़ा अशोक गोठड़ा का विशेष सहयोग रहा है रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट