*- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बावल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

*75 साल का गौरवमयी इतिहास मना रहा है देश : राव इंद्रजीत सिंह*

*- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बावल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

*- परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी*

*- आजादी अमृत महोत्सव के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह*

*रेवाड़ी, 15 अगस्त*आदर्श शर्मा

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला भर में गरिमामयी ढंग से मनाया गया। रेवाड़ी जिला के बावल उपमंडल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय योजना एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बावल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राव इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज का सम्मान किया। इससे पूर्व मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह बावल में स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल तथा रेवाड़ी में शहीद स्मारक पर पहुंचे और वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

*75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा का राष्ट्रीय उत्सव मना रह है देश : राव इंद्रजीत सिंह*

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने शुभ संदेश में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में सराबोर है, देश भक्ति के रंग में रंगते हुए आज हम 75 साल की गौरवशाली यात्रा का राष्ट्रीय उत्सव आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर स्वाधीनता की शताब्दी की ओर अग्रसर हमारे देश में हम सभी को आपसी मतभेद व जात पात के भाव को त्याग कर राष्ट्रीयता के भाव के साथ आगे बढऩा है। हम सभी की एकजुटता व देश सेवा की संकल्पना का ही फल है कि आज 75 बरस बाद वैश्विक मंच पर भारत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि 8वीं शताब्दी से लेकर 18वीं शताब्दी तक हमारे देश की वैश्विक स्तर पर एक मजबूत अर्थव्यवस्था थी। जिसका पूरे विश्व की जीडीपी में करीब 27 प्रतिशत योगदान था लेकिन अंग्रेजी हुकूमत की दो सौ साल की गुलामी से जब हम आजाद हुए तो यह योगदान मात्र तीन फीसदी पर आकर ठहर गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे समृद्ध देश के अथाह धन संपदा का ही प्रभाव था कि ब्रिटेन जैसी वैश्विक महाशक्ति को हमारे स्तर के बराबर आने में दो सौ साल का समय लगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले या दूसरे विश्व युद्ध की बात हो, 1965 या 1971 का भारत-पाक युद्ध हो, 1962 में चीन के साथ हुए रेजांग ला युद्ध की दास्तां हो या फिर कारगिल के ‘ऑप्रेशन विजय’ का विषय, हरियाणा के जवानों ने सदैव अपने खून से इतिहास लिखा है। आज भी हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है।

*विश्व में बढ़ी देश की शाख : केंद्रीय मंत्री*

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था ने रफ्तार और अधिक तेजी से पकड़ी है। आज हमारी अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की रफ्तार से जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों से आगे निकलने को लेकर निरंतर अग्रसर है। हमें यह गर्व होता है कि विश्व में भारत की शाख प्रभावी ढंग से बढ़ी है। इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है लेकिन इसके लिए हमारे पूर्वजों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है जिसको बरकरार रखने के लिए हमारे वीर शहीदों व अमर बलिदानियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पूरे उमंग व उत्साह के साथ मना रहा है। ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।

*केंद्रीय योजनाएं बनी आमजन के लिए सहयोगी : केंद्रीय मंत्री*

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब व बेसहारा लोगों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर लागू की हैं। कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, हर घर जल योजना सहित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बन रही हैं।

*पीटी, डंबल व लेजियम शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति :*

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बावल में आयोजित मार्च पास्ट की टुकड़ियों के इंचार्ज डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। पीटी,डंबल व लेजियम शो के साथ ही विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति रही।

*विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित :*

स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ग्राम सचिव श्योरत्न, कार्यकारी अभियंता अमर मलिक, प्राचार्य दुर्गादास, जेई बिजली निगम रमेश कुमार, लिवेश, केदारपुरी, ओमप्रकाश, अनुराज, राजेश कुमार, कविता, संदीप मुख्य सफाई निरीक्षक, पुलिस विभाग से एएसआई संदीप, अनिल, सिपाही दिनेश, पवन, दयानंद, अनिल कुमार, हरीश कुमार, हरीश, संजय रोहिला, राजू चौधरी, सतीश शर्मा व एसआई बलजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि राव इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वजारोहण की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह में मंच संचालन के रूप में सूत्रधार की भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा व डा.ज्योत्स्ना यादव ने निभाई।

*यह रहे मौजूद :*

इस अवसर पर एडीजीपी डा.एम.रविकिरण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, डीसी अशोक कुमार गर्ग, एसपी राजेश कुमार, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, डीएसपी अमित भाटिया, बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा रजनी गर्ग, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद, नगरपालिका बावल के चेयरमैन विरेंद्र सिंह, नगर परिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, सुनील मुसेपुर, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, जजपा महासचिव श्यामसुंदर सभरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट