आईजीयू में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आईजीयू में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रेवाड़ी 15अगस्त आदर्श शर्मा

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कुलपति प्रो. जय प्रकाश यादव द्वारा किया गया और परेड की सलामी ली।

 

कुलपति ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्रहित की भावना के प्रति प्रेरित किया और इन 75 वर्षों के दौरान देश की उपलब्धियों के बारे में बताया। भारत के कर्मवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के पुरुषार्थ से हमें आजादी मिली। इसके 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है।

 

उन्होंने कहा कि जब हमें आजादी मिली तो भारतीयों की औसत आयु सिर्फ 40 साल थी और औसत आय करीब ₹250 थी। आज हमारी प्रति व्यक्ति आय में 500 गुना वृद्धि के साथ हुए बदलाव का कोई भी सहज अनुमान लगा सकता है। दुनिया के हर छोटे बड़े मंच पर हमारी धमक सुनी और महसूस की जा रही है।

 

कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नि:संदेह देश को महाशक्ति बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां की मिट्टी में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। अपनी काबिलियत, प्रतिभा और मेहनत के बूते पर देश के युवा इस बात को साबित भी कर रहे है।

 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. विजय कुमार ने राष्ट्र के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत है। देश को श्रेष्ठ बनाने के लिए हर किसी को राष्ट्रहित की भावना के साथ तिरंगे का सदैव सम्मान करते हुए साथ बढ़ना चाहिए।

 

डॉ. रविंदर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के लिए सौभाग्य और गौरव का दिवस है जिससे हमारे हृदय में उत्साह, जोश, देशभक्ति का संचार उत्पन्न होता है।

 

समारोह के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रॉस के स्वंयसेवकों व सभी प्रतिभागियों को कुलपति व कुलसचिव ने सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ. सुधीर के द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर कुलपति के माता-पिता व उनकी धर्मपत्नी सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट