अग्निवीर योजना सकारात्मक बदलाव लाए सरकार- रेजांगला शौर्य 

अग्निवीर योजना सकारात्मक बदलाव लाए सरकार- रेजांगला शौर्य

रेवाड़ी 8जुलाई आदर्श शर्मा

रेजांगला शौर्य समिति ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हाल ही में लांच की गई अग्नीपथ योजना में सकारात्मक बदलाव करने का पुरजोर आग्रह किया है । समिति की कार्यकारिणी ने आज रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित एक विशेष सभा में प्रस्ताव पारित कर 4 साल की घोषित अग्नीपथ योजना को पांच साला शार्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत लागू किए जाने का रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है । सेना में पिछले 20 साल से लगातार 10 से 14 हजार तक अफसरों की कमी चली आ रही है । शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत इस योजना में भर्ती हुए होनहार अग्निवीर परमानेंट कमिशन पाकर सेना के अधिकारियों की कमी को दूर कर पाएंगे ।

आज की बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश से पधारी सहायक प्रोफेसर आराधना मलिक के पिता मेजर सुभाष चंद्र मलिक उदाहरण रहे जो शार्ट सर्विस कमीशन के तहत 13 कुमाऊं रेजांगला बटालियन के अधिकारी बने और लगभग 5 साल बाद आईपीएस में चयनित होकर हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद तक पहुंचे । प्रोफेसर आराधना खड़कपुर आईआईटी में कार्यरत हैं और आई आई एम रोहतक में लेक्चर देने आई हुई थी । अपने पापा के समय के पुराने कुमाऊं अधिकारियों से मिलने और रेजांगला के शहीदों को नमन करने के लिए आज विशेष रूप से रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंची ।

एक अन्य उदाहरण रेवाड़ी जिले के डूंगरवास गांव निवासी अजीत सिंह भाटोटिया हैं जो बिना घर वालों को बताए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर फौज में सिपाही भर्ती हो गए थे और बाद में आईपीएस में चयनित होकर हरियाणा पुलिस के महानिदेशक पद तक पहुंचे । प्रोफेसर आराधना को समिति की तरफ से शाल , स्मृति चिन्ह व रेजांगला शौर्य गाथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित भी किया ।

एक अन्य प्रस्ताव के माध्यम से समिति ने हरियाणा सरकार द्वारा 11 जुलाई से 17 जुलाई तक अपने घरों पर तिरंगा लहराने के अभियान का समर्थन करते हुए लोगों से तिरंगे के साथ साथ अपने संगठन, अपनी रेजिमेंट व अपनी आस्था के झंडे भी घरों पर लगाने की अपील की ।

11 जुलाई सोमवार को शाम 6 बजे बाल भवन में आजादी के अमृत महोत्सव कड़ी में रेजांगला शौर्य गाथा का नाटक मंचन जिला प्रशासन द्वारा रासकला मंच के कलाकारों की भागीदारी से आयोजित है , जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक, वीर नारियां व युद्ध में बहादुरी के मेडल विजेता अधिक से अधिक भाग लें, समिति ने यह अपील भी जारी की ।

आज की बैठक में रेजांगला युद्ध के जीवित जांबाज कप्तान रामचंद्र यादव, समिति के महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट, कप्तान चंदगीराम यादव, कप्तान बलबीर सिंह यादव, कप्तान भोला राम यादव, कप्तान हरिओम यादव, कप्तान चंदन सिंह यादव, कप्तान रामकुमार यादव, सूबेदार सेवाराम यादव, हवलदार गजराज सिंह यादव,विजय नारायण यादव ,वीपी शर्मा, लोकेश यादव एडवोकेट पार्षद ,रामकिशन शास्त्री, श्रीभगवान फोगाट आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।