साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मुहीम आओ प्रकृति की और लोटे हम , प्लास्टिक को हटाना है देश को स्वच्छ बनाना है

IMG-20220703-WA0011

*साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मुहीम आओ प्रकृति की और लोटे हम , प्लास्टिक को हटाना है देश को स्वच्छ बनाना है*

मुजफ्फरनगर-29 जून से 3 जुलाई तक शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु प्रदूषण विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 जून को साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से जन जागरूक रैली, 30 जून को कमनी बाग़ में इको 4 दिवसीय मेला, 1 जुलाई को ग्रांड प्लाजा में नुक्कड़ नाटक, 2 जुलाई को शुक्रताल गंगा घाट पर सफाई अभियान व् प्लास्टिक झोला बैंक की स्थापना व वेस्ट प्लास्टिक से बनी प्रतिमा की स्थापना ,3 जुलाई को कम्पनी बाग़ में कार्यक्रम का समापन , मुजफ्फरनगर में भी प्रदूषण विभाग और सामाजिक संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस अभियान को चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत कंपनी बाग में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 4 दिवसीय ईको मेले का आयोजन किया गया था जिसका समापन A D M प्रशाशनिक नरेंद बहादुर सिंह ने किया

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया व् प्रदूषण विभाग से विपुल कुमार असिस्टेंड इंजिनियर ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के विशेष सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया

नीरज मित्तल स्टेनो ,शुभम कुमार प्रदूषण विभाग उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्यो को सराहा व सभी को जागरूक करने हेतु

कपड़े के बने थैले गिफ्ट किये व आमजन को. भी कपड़े के थैले देकर संदेश दिया की अपनी प्रकृति की और लौटे पॉलीथिन हटाए थैला अपनाये आये हुए सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यो की सराहना की व जनपद में जागरूकता लाने व पॉलीथिन मुक्त मुज़फ्फरनगर को बनाने के लिए इस तरह की जागरूक प्रदर्शनी दूसरी जगह लगाने के लिए चर्चा की

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने आये हुए अतिथियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया , कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के संरक्षक मनोज सैनी ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप महासचिव राजू सैनी, सैनी मनोचा खण्डेलवाल , मंगतेश कुमार ,पंकज भारद्वाज , कर्मवीर सिंह ,सीमा गोयल, रेखा राठी, पूनम सैनी ,मीनाक्षी शर्मा, साक्षी सैनी, सुमित सैनी, अभिषेक शर्मा, ऋतिक गोयल ,फातिमा, आदि उपस्थित रहे

You may have missed