सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
जोन-02 के अन्तर्गत होलीचौक कायस्थान पर सुधांशु द्वारा भूतल पर लगभग 40‘*10‘ के क्षेत्र में चार दुकानो के निर्माण कार्य को सील किया गया और जोन-05 के अन्तर्गत वसुन्धरा नर्सिंग होम के पास, दिल्ली रोड़ पर पंकज मित्तल द्वारा भूतल पर लगभग 12‘*25‘ के क्षेत्र में लगभग दुकान के निर्माण को सील जोन-10 के अन्तर्गत पैरामाउण्ट टयूलिप दिल्ली रोड़ पर वर्का द्वारा भूतल पर लगभग 20‘*56‘ के क्षेत्र में फ्रन्ट सैटबैक को कवर करते हुए छत डालने के निर्माण कार्य को सील किया गया एवं जोन-10 के अन्तर्गत मनोहरपुर दिल्ली रोड़ पर धीरज, दीपक, धर्मपाल व जाती सिंह द्वारा लगभग 17 बीघा भूमि पर कालोनी के कार्य को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही आज दिनांक 07-06-2022 को की गयी..
सील व ध्वस्तीकरण की यह पूरी कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देषो में की गयी। उक्त कार्यवाही पी.के.शर्मा (सहायक अभियन्ता) सार्थक शर्मा(सहायक अभियन्ता) पी.के. गोयल(अवर अभियन्ता) हरिओम गुप्ता(अवर अभियन्ता) शील कुमार जैन (अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।।
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर