कुल सचिव दिलबाग सिंह आई जी यू को देंगे नई दिशा:योगेश राव डहिना 

IMG-20250211-WA0000

कुल सचिव दिलबाग सिंह आई जी यू को देंगे नई दिशा:योगेश राव डहिना

रेवाड़ी आदर्श शर्मा

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में नए कुल सचिव प्रोफेसर दिलवाले सिंह के पदभार संभालने पर भाजपा आईटी प्रमुख योगेश राव डहिना ने मुलाकात कर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। योगेश राव ने कहा दिलबाग सिंह एक अनुभवीं और मेहनतकश इंसान है उनके मार्गदर्शन में आई जी यू उन्नति की ओर बढ़ेगा ।

आइ जी यू भी प्रोफेसर दिलबाग सिंह के अनुभव का लाभ उठाएगा। इससे पूर्व भी दिलबाग सिंह विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। योगेश राव ने दिलबाग सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।