योगेश राव डहीना ने गौशाला में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

योगेश राव डहीना ने गौशाला में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
वरिष्ठ युवा भाजपा नेता ओर आईटी प्रमुख योगेश राव डहीना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जन्मदिन यदुवंशी गौशाला डहीना में जाकर मनाया ओर गायों की सेवा की ओर सभी गायों को गुड् खिलाया व मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य ओर दीर्घायु की कामना की! योगेश राव डहीना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोकप्रिय नेता है ओर वो जनता से सीधा सम्पर्क करते है! उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के लोग मुख्यमंत्री की कार्यशैली से बड़े खुश है ओर उनके साथ मजबूती से खडे है!