राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे न्यू इरा स्कूल कुंड के विधार्थी 

0
IMG-20250109-WA0012

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे न्यू इरा स्कूल कुंड के विधार्थी

 

विधार्थियो के मार्गदर्शन के लिए स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रेवाड़ी आदर्श शर्मा

कस्बा कुंड के न्यू इरा सीनियर सेकंडरी स्कूल के विधार्थी एक बड़ी उपलब्धि को हासिल करते हुए भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस सेमिनार में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे! स्कूल चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव ने बताया आगामी 3 जनवरी से 6 जनवरी तक भोपाल में आयोजित इस सेमिनार में स्कूल के विधार्थी जया पुत्री सतेन्द्र मनेठी ओर पियूष पुत्र मनोज कुमार हुड़िया कलां अपना शोध लेकर इस सेमिनार का हिस्सा बनेंगे ओर अपने शोध की प्रस्तुति देंगे! जया ने दूध पर ओर पियूष ने सोलर ऊर्जा पर शोध किया है! भारत सहित 7 देशो के वैज्ञानिक इस सेमिनार में शरीक होकर इन विधार्थियो के शोध पर ग्रेड देंगे! वरिष्ठ प्रवक्ता ओर शिक्षाविद श्रीकांत यदुवंशी के कुशल मंच संचालन में इन बच्चो को अपनी शुभकामनायें देने ओर मार्गदर्शन के लिए स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे इन बच्चों ने अपने शोध को प्रस्तुत किया! कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर अरविन्द यादव,खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर, पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, शिक्षाविद डॉक्टर आनंदराज शर्मा,सरपंच देशराज नांधा, पूर्व सरपंच मुंशीराम मनेठी, मास्टर लक्ष्मण सिंह अहरोद, महेश पटवारी ओर प्रवक्ता मुकेश यादव ने शामिल होकर इन बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव ने आए हुए सभी आंगतुको का आभार जताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *