धूमधाम से माना “स्किन केयर क्लिनिक” का दूसरा वार्षिकोत्सव

IMG-20241118-WA0002

धूमधाम से माना “स्किन केयर क्लिनिक” का दूसरा वार्षिकोत्सव

 

रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार गुप्ता

बलिया उत्तरप्रदेश

 

अजिता मेडिकल हॉस्पिटल रोड, बलिया स्थित स्किन केयर क्लिनिक का दूसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर 87 मरीजों को निशुल्क देखा गया साथ ही सेंटर आफ डायग्नोस्टिक्स के तरफ से विशेष छूट पर कई मरीजों के खून जांच किया गया सभी ने सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ० अब्रिन अंसारी को बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई दिया इस अवसर में मुख्य अतिथि स्मृति सिंह ,ग्राम प्रधान रतसड कला, थी। इस अवसर पर सोहेब अंसारी, ग्राम प्रधान उजियार भरौली तथा सोनी तिवारी भाजपा नेत्री, प्रीति पांडे जी, घनश्याम दास जौहरी, नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी टीम के साथ जिसमें अभिजीत सिंह अंकुर, सुनील सिंह, विवेक पाठक,श्याम बाबू रौनियार, अरुण कुमार जी, अतुल पाठक, आदित्य नाथ तिवारी, युवा मंडल अध्यक्ष भाजपा, दुबहड, प्रकाश पांडे, सर्वेश गुप्ता आदि गढ़ मान्य लोग उपस्थित थे।

 

You may have missed