देवबंद में विवाहित लडकी को छेडने के विरोध पर जमकर हंगामा और मारपीट हुई, संघ और भाजपा के लोग देर रात तक थाने में डटे रहे, पांच में से चार आरोपी गिरफ्तार,पांचवे अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया

देवबंद : देवबंद में विवाहित लडकी को छेडने के विरोध पर जमकर हंगामा और मारपीट हुई, संघ और भाजपा के लोग देर रात तक थाने में डटे रहे, पांच में से चार आरोपी गिरफ्तार,पांचवे अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। बीती रात देवबंद नगर में एक विवाहित लडकी को छेडने के विरोध पर दो समुदायों के बीच मारपीट और जमकर हंगामा हुआ। घटना के विरोध और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग को लेकर संघ, भाजपा और हिंदू संगठनों के लोग देर रात तक देवबंद कोतवाली में डटे रहे। एसएसपी आकाश तोमर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात में ही एसपी देहात सूरज कुमार राय को देवबंद भेजा। पुलिस ने पांच में से चार नामजद आरोपियों की रात ही गिरफ्तारी कर ली और पांचवे अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। घटना के बाद नगर की स्थिति बिगड सकती थी लेकिन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से हालात काबू में ही रहे।

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने आज बताया कि बीती रात अनाजमंडी क्षेत्र में एमबीडी चौक पर दूसरे संप्रदाय की विवाहित लडकी के साथ अब्दुल्ला नामक युवक ने छेडछाड की तो लडकी ने उसका डटकर मुकाबला किया। लडकी के पिता और अन्य करीबी रिश्तेदारोें की दुकानें घटना स्थल के पास ही है। हंगामा होते देख मौके पर लोगोे की भीड जुट गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी अब्दुल्ला के दो भाइयों आफताब एवं गुलजार और उनके पिता इम्तियाज एवं एक अन्य व्यक्ति सलमान पुत्र भूरा ने लडकी पक्ष का साथ देने वालो के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां भांजकर स्थिति पर काबू पाया। लडकी के ससुर सुनील रेलिया ने आफताब, गुलजार, अब्दुल्ला और उनके पिता इम्तियाज एवं सलमान पुत्र भूरा के खिलाफ छेडछाड, बलवा, जान से मारने की कोशिश और डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इम्तियाज को छोडकर अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज चुकी है। छेडछाड और हंगामे की घटना के विरोध में नगर भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हमलावरों पर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की। सूचना मिलने पर सीओ/एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी कोतवाली पहुंचे और लोगों की शिकायत सुनकर समाधान का भरोसा दिया। हिंदू संगठनों में घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा दिखा। एसएसपी आकाश तोमर ने स्थानीय पुलिस को मामले को गंभीरता से लेने एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि करीब साढे 11 बजे लोग कोतवाली से अपने घरो को लौटे। शुक्रवार को देवबंद में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर विशेष सर्तकर्ता बरती गई। पूरा दिन शांति और अमन के साथ गुजर गया। आला अफसरों ने स्थिति पर करीबी नजर रखी।