सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी..

 

विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 03 के अन्तर्गत अम्बर जैन की फैक्ट्री के सामने, कुबेर काम्प्लैक्स, सहारनपुर में रूप अरोड़ा द्वारा भूतल पर लगभग 20’x70′ की माप के भूखण्ड में आर०सी०सी० कालॅम व दीवारो का निर्माण, सड़कदूधली के पीछे, कृषि कल्याण केन्द्र के पास, सहारनपुर में फुरकान द्वारा भूतल पर लगभग 40’X80′ के क्षेत्र में टीन शेड डालने हेतु दीवारो का निर्माण कार्य, भट्टा के सामने, खुर्द जनता रोड, सहारनपुर में जावेद द्वारा भूतल पर लगभग 10’x27′ के क्षेत्र में एक दुकान का निर्माण कार्य, जोन-नम्बर 08 के अन्तर्गत प्रिंस पैलेस के पास हकीमपुरा, बेहट रोड, सहारनपुर में वसीम व नदीम व अफजाल द्वारा लगभग 65’x70′ के क्षेत्र में प्रथम तल पर पूर्व निर्मित दीवारो पर गोदाम हेतु शटरिंग का कार्य, संकलापुरी रोड, गुडविल धर्मकांटा, राजेश की कालोनी, सहारनपुर में नदीम द्वारा भूतल पर लगभग 20’X15′ के क्षेत्र में टीन शेड हेतु दीवारो का निर्माण कार्य, डॉ० बाबर की कालोनी, पुराना कलसिया रोड, सहारनपुर में नन्हा,मतीन द्वारा भूतल पर लगभग 37’x60′ के क्षेत्र में 09 कालॅम लगाकर दीवारो का निर्माण कार्य, इब्राहिम नगर, खाताखेड़ी, सहारनपुर में मुकर्रम द्वारा भूतल पर लगभग 25’X50′ के क्षेत्र में हॉल गोदाम का

निर्माण कार्य,पैट्रोल पम्प के सामने,राणा नगर, चिलकाना रोड, सहारनपुर में मौ० तारिक द्वारा भूतल पर लगभग 20’x45′ के क्षेत्र में एक गोदाम का निर्माण तथा प्रथम तल पर कमरा, हॉल का निर्माण कर फिनिशिंग कार्य को दिनांक 30-03-2024 को सील किया गया। सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) डी.के.शर्मा (सहायक अभियन्ता),प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता),रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग), चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग), लाल बहादुर (मेट),अमरनाथ (मेट), मदनपाल (मेट),आबिद के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर

News AVP